
रावणवाडी दवाखाने में वृक्षारोपण, जन आरोग्य समिति की सभा सम्पन्न!

जिला प्रतिनिधि गोंदिया
रावणवाडी – जन आरोग्य समिती प्राथमिक आरोग्य
केन्द्र के तहत दि. 25/7/2025 को दोपहर 1 बजे वृक्षरोपण का एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष-जि. प. सदस्या पूजा अखीलेश सेठ कुड़वा, अतिथी- डॉ स्वास्थ अधिकारी सौ. पायल रहांगडाले
डॉ.नंदिनी रामटेककर, डॉ.सुमित गजभिए, सी एच ओ सरीता ठाकुर, डॉ.सीतेश वर्मा, श्रीमती विमल भाडारकर, एल एच व्ही- श्रीमती–जगने,श्री-पवन शितोले, श्री. गौतम सरकार एवं जन आरोग्य समिति सदस्य प्रेमचंद बिसेन, संतोष शेंडे, आनंद लांजेवार, जी प सदस्या वैशाली पंधरे एंव अशा सेविका कर्मचारियों के उपस्थित में मरीजों को स्वास्थ जाँच एंव वृक्षारोपण का कार्यक्रम लिया
गया। कार्यक्रम का संचालन गौतम सरकार,
आभार प्रदर्शन डॉ सीतेश वर्मा ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें