सिंधी समाज को मिला जमीन के पट्टों का अधिकार, , विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयास से 75 साल बाद मिला न्याय।

जिला प्रतिनिधि, गोंदिया

गोंदिया विभाजन के बाद 1950 में भारत में विस्थापित हुए सिंधी समाज के लोग जमीन के पट्टे की मांग उठाकर पिछले 75 सालों से संघर्ष कर रहे थे परंतु उन्हें इतने वर्षो बाद भी जमीन के पट्टों का हक प्रदान नही हुआ। अनेक वर्षों तक समाज के वोटों पर राजनीति करने वाली सरकारों ने आश्वस्त तो किया पर वे उन्हें अधिकार नहीं दिला पाए। पर अब राज्य में स्थापित भाजपा सरकार एवं भाजपा विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासों से सिंधी समाज के लिए उठाए गए कदम के तहत उन्हें जमीन का अधिकार प्राप्त हो रहा है।

सिंधी समाज को जमीन के पट्टों का अधिकार दिलाने समाज के अनेक प्रबुद्ध नागरिको ने क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल से व्यथा सुनाकर स्थायी पट्टे दिलाने की मांग की थी। इस विषय पर विधायक विनोद अग्रवाल ने सिंधी समाज की इस व्यथा का गंभीरता से संज्ञान लेकर राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस एवं राजस्व मंत्री से भेंट कर इस विषय को सरकार के समक्ष रख स्थायी समाधान की बात की थी।

सिंधी समाज के जमीन के पट्टे के मामले पर सरकार ने सकारात्मक सहमति दर्शाते हुए एक जीआर लागू कर सिंधी समाज के जमीन के प्रलंबित मामलों का निराकरण करने का प्रयास कर उन्हें माकीकाना हक प्रदान कर न्याय देने का कार्य किया। 

बता दे कि गोंदिया शहर में सीट नम्बर 23, 24, 25 में करीब 500 से अधिक भू धारक है जो जमीन पट्टे के अधिकार से वंचित थे, परंतु अब विधायक विनोद अग्रवाल के इस प्रयास से सभी लोगो को इसका लाभ प्राप्त होने जा रहा है।

पूर्व में करीब 110 लोगो को एवं वर्तमान में करीब 338 लोगों के पट्टे के मामलों पर निराकरण हेतु विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासों से दो दिवसीय राजस्व विभाग का शिविर मनिहारी धर्मशाला में लिया जा रहा है जहां, वर्षो से प्रतीक्षारत सिंधी समुदाय को पट्टे का अधिकार प्राप्त हो रहा है।

सिंधीसमाज को पट्टे का अधिकार प्राप्त होने पर सिंधी समाज वर्ग में खुशी है एवं उन्होंने विधायक विनोद अग्रवाल का आभार व्यक्त कर कहा कि जो वादा उन्होंने किया उसे कर्तव्यपूर्ती के तहत निभाकर स्थायी समाधान किया।

सिंधी समाज द्वारा उन्हें न्याय मिलने पर समाज के अध्यक्ष दरयानोमल आसवानी, मनोहर आसवानी, राजकुमार नोतानी, नारायणदास चांदवानी, फतेहचंद खटवानी, महेश आहूजा, अनिल हुंदानी, चोइतराम गोपालानी, हेमंत हरीरामानी, हरीश वाधवानी, रिंकू आसवानी, किशोर तलरेजा, प्रेम चांदवानी, राजू जगवानी, कमलभाऊ वाधवानी, अमित गोपालानी, गुड्डू चांदवानी, कैलाश मनतानी, समीर अटलानी, सुनील चावला सहित अनेकों उपस्थित समुदाय के लोगो ने विधायक विनोद अग्रवाल का आभार व्यक्त कर उनका अभिनंदन किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129