
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा “विकसित भारत का अमृत काल” की 11 वीं वर्षगांठ प्रदर्शनी का उद्घाटन अग्रसेन भवन में किया गया.

Reg. MSME- MH-11-0032298
जिला प्रतिनिधि, गोंदिया
गोंदिया:- माननीय प्रधानमंत्री श्री. नरेंद्र मोदीजी के सफल कार्यकाल के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्तमान में मोदी@11 अभियान चल रहा है…🪷 इसके अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा “विकसित भारत का अमृत काल” की 11 वीं वर्षगांठ प्रदर्शनी का उद्घाटन अग्रसेन भवन में किया गया. जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर श्रद्धांजली दी गई. दौरान भारतीय जनता पार्टी गोंदिया जिलाप्रमुख सीताताई राहंगडाले, नेतागण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे. सभी से अनुरोध है की, अपने शुभचिंतकों, मित्रों, परिवार के सदस्यों और अपने क्षेत्र के पारिवारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ प्रदर्शनी देखने जरूर आएं.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 11 वर्षों के कार्यकाल ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. उनके नेतृत्व में ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’, और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ जैसे पहल ने देश को सशक्त बनाया. आयुष्मान भारत ने 50 करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की, वहीं पीएम आवास योजना ने लाखों को पक्का घर दिया. पीएम किसान सम्मान निधि ने किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारी. इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, और डिजिटल कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व प्रगति हुई. उनकी नीतियों ने भारत को वैश्विक मंच पर शक्तिशाली बनाया, जिसकी गूंज 21 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों में सुनाई देती है. ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ, मोदी जी ने हर वर्ग के कल्याण को प्राथमिकता दी है. उनके विजन और समर्पण ने भारत को प्रगति का प्रतीक बनाया है.
*विधायक विनोद अग्रवाल*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें