
अति दुर्गम नक्सल ग्रस्त भाग की लड़की काजल पटले बनी महाराष्ट्र पुलिस सिपाई।

जिला प्रतिनिधि, अमित सुरेश वैध, सालेकसा,
(जिला गोंदिया):- सालेकसा तालुका अतर्गत ग्राम कोपालगड़ जो अति दुर्गम भाग मे आता है आज काजल पटले बनी महाराष्ट्र पुलिस सिपाई काजल पटले बचपन से ही मेहनती लड़की थी काजल की पढ़ाई जिला परिषद स्कूल व हाय स्कूल दरेकसा से शिक्षा ग्रहण की हर दिन स्कूल अपने गांव से 5 किमी दूर से कभी पैदल तो कभी सायकल से शिक्षा के लिए दरेकसा स्कूल तक आना जाना करती थी बहुत कठोर मेहनत और ही अच्छी नेक पढ़ाई मे बहुत होशियार थी ज़ब की काजल पटले को शिक्षा के लिए दूर दूर तक आना जाना पड़ता था पढ़ाई के लिए गांव मे ना कोई मोबाईल नेटवर्क ना कोई अन्य ऑनलाइन सहारा नही था अपने जिद और अपने माँ बाप के लगन से और खुद की मेहनत से आज गांव एरिया जहाँ कोई साधन ना हो बहुत अति दुर्गम भाग
कोपालगड़ ऐसे गांव की जन्मी लड़की काजल पटले आज महाराष्ट्र पुलिस सिपाई बनी, आज काजल पटले समाज, गांव और पूरे क्षेत्र में माँ बाप समाज का नाम रोशन की ! आज काजल पटले समाज मे अच्छी प्रेणा बनी। काजल पटले को सभी ने शुभकामनायें बधाई दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें