
पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होळकर की 300 वी जयंतीनिमित्त काटी ग्रामीण मंडल, गोंदिया द्वारा नागरा शिव मंदिर में दिनांक 26/05/2025 को शंखनाद और महाआरती का कार्यक्रम संपन्न।

Reg. MSME- MH-11-0032298
जिला प्रतिनिधि, गोंदिया
गोंदिया (ग्रामीण क्षमता न्यूज):- महान शिवभक्त माता अहिल्याबाई होळकर के इस देश में मंदिरों के लिए किए गए कार्यों से प्रेरित होकर आने वाले कुछ दिनों में मंदिरों में स्वछता अभियान भी चलाया जाएगा।आज सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता और भक्तों ने महाआरती में भाग लिया। सभी का आभार। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थिति रही श्रीमती सविता ताई विनोद अग्रवाल, पंचायत समिति सभापति श्री मुनेश जी राहंगडाले, एपीएमसी सभापति श्री भाऊराव जी ऊके, श्री छत्रपाल जी तुरकर, श्री गजेंद्र जी फूनडे, श्री सुनील जी केलनका, जिला परिषद सदस्य आनन्द ताई वाडीवा, पंचायत समिति सदस्य जितेश्वरी ताई राहंगडाले, श्री जमाइवार जी,श्री छगन भाऊ माने जी, काटी मंडल अध्यक्ष संदीप जी तुरकर, मंडल अध्यक्ष मुकेश जी लीलहारे, मंडल अध्यक्ष ऋषि साहू जी, श्रीमति कौशल छत्रपाल तुरकर भाभीजी,श्री सुरेश जी लीलहारे,श्री विक्की जी बघेले, श्री महेश जी राहंगडाले, और समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें