
आगामी त्योहारों चैत्र नवरात्रि एवं ईद-उल-फितर के मद्देनजर शांति समिति की बैठकों का आयोजन!

Reg. MSME- MH-11-0032298
*//प्रेस-नोट// बालाघाट*
*दिनांक -29.03.2025*
पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेंद्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डावर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर श्री आदर्श कांत शुक्ला के मार्गदर्शन मे समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाना अनुविभाग स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की गई । शांति समिति की बैठकों मे चैत्र नवरात्रि पर्व एवं ईद-उल-फितर के दौरान किसी भी प्रकार का विध्न न हो एवं सुचारू व्यवस्था बनाए जाने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, नगर पालिका नगर परिषद् एवं विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
शांति समिति की बैठकों मे स्थानीय समुदायों के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ डी. जे. संचालक उपस्थित हुए जिन्हे प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार त्यौहार मनाने हेतु बताया गया।
पुलिस प्रशासन द्वारा मीडिया के माध्यम से सभी नागरिकों से भी अपील करती है कि सोशल मीडिया मे किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारियों को शेयर न करें। त्योहारों को शांति और सद्भावना के साथ मनाएं और किसी भी प्रकार की समस्या या असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस ( पुलिस कंट्रोल रूम- 7587605598 ) को दें ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें