
ग्राम पाथरी में रुपये 27,900 प्रतिदिन का खेला होगा! मनरेगा अर्थात भ्रष्टाचार या मोदीजी की ग्यारंटी।

Reg. MSME- MH-11-0032298
जिला प्रतिनिधि, बालाघाट 24/03/2025
बालाघाट:- किरनापुर जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पाथरी में आज सभी मनरेगा के मजदूर ग्रामपंचायत पाथरी में पहुंच कर अपना अधिकार मांगते हैं, बताया गया है कि 243 रुपये के हिसाब से मजदूरी मिलना था किंतु 150 रुपए के अनुसार दी जा रही है, जिसके अनुसार सभी मजदूरों ने मजदूरी 150 रुपए लेने से इंकार कर दिया है।
रोजाना का हिसाब किया जाये तो रोजाना 300 मजदूरों का 93 रुपए का झोल लग रहा है यानी रोजाना 27900 रुपए का भ्रष्टाचार साफ नजर आ रहा है।
इस बात का जवाब सरपंच, उपसरपंच, रोजगार सेवक और इंजीनियर से सभी श्रमिकों को लेना था उस समय ग्रामीण क्षमता न्यूज के न्यूज रिपोर्टर श्री मधुसूदन मारवाड़ी के पहुंचने पर सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि काम के स्थान पर मजदूरी संबंधित लिखित बोर्ड नहीं लगाया गया है।
इस संबंध में एक पत्र कलेक्टर महोदय को लिखा गया है।
यह प्रार्थना पत्र किसान नेता श्री देवेंद्र सिंह पिछोड़े की उपस्थिति में दिया गया।
मामले की पूरी जांच के बाद यह बताया जा सकता है कि इस घोटाले में इंजीनियर, सहायक सचिव और पंचायत के कितने सदस्य शामिल हैं।
मजदूरों से चर्चा करने से पता चलता है कि बहोत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की प्रबल संभावना नजर आ रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें