
एसडीएम के आश्वासन पर ग्राम पंचायत नेवरवाही की पंच ने की भूख हड़ताल समाप्त,

जिला प्रतिनिधि, लांजी
बालाघाट-:- लांजी अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवरवाही की पंच हाशिना वाहने 29 अप्रैल से एक मई तक हड़ताल पर बैठी, इसके बाद दो मई से भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। इसकी जानकारी पर आठवें दिन शुक्रवार को एसडीएम लांजी कमलचंद सिंहासर मौके पर पहुंचे और सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद पंच को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाया। एसडीएम लांजी कमलचंद सिंहसार ने बताया कि ब्रिज कॉपोर्रेशन से बात हुई है। दो दिन में पुल के दोनों तरफ सडक़ बनाने का टेंडर लग जाएगा। बारिश के पूर्व उसे बनवा दिया जाएगा।
सरपंच के स्वीकृत पीएम आवास के मामले में भौतिक सत्यापन करवा लिया गया है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट तैयार कर नियमानुसार कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव के पदस्थापना के लिए जिला पंचायत सीइओ को पत्र लिखा जाएगा। इसमें कार्रवाई का अधिकार उन्हीं को हैं ।
एसडीएम के साथ नायब तहसील संजय बारस्कर भी पहुंचे थे। वही पंच का हाल जानने धरना स्थल पर बसपा जिला कोषा अध्यक्ष देवा जी रामटेके, राष्ट्रीय ओबीसी,एसटी, एससी, क्रांति मोर्चा प्रदेश संयोजक, बापड़ी सरपंच खेमराज (डॉन) मच्छिरके, बसपा विधानसभा उपाध्यक्ष ईश्वर मानकर, समाजसेवी राजकुमार नागेश्वर भी पहुंचे थे। 
नेवरवाही की पंच हसीना वाहने सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई में फरियाद लगाने के बावजूद न्याय नहीं मिला। इस पर उन्होंने भूख हड़ताल का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। 
भूख हड़ताल समाप्त करने के पश्चात पंच वाहने ने कहा कि यदि मेरी जनहितैषी मांग पूरी नही हुई तो मैं फिर जिला पंचायत सीईओ कार्यालय के सामने भूख हड़ताल करूंगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










