
सांसद डॉ. प्रशांत पडोळे ने गुदमा रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण – घटिया दर्जे के कार्य पर जताई तीव्र नाराजगी!

जिला प्रतिनिधि, गोंदिया
गुदमा, जि. गोंदिया
तारीख: 21 जून 2025
गोंदिया-भंडारा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. प्रशांत यादवरावजी पडोळे ने आज गुदमा रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, सुरक्षा उपायों एवं यात्री सुविधा से संबंधित सभी पहलुओं का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण में यह सामने आया कि ओवर ब्रिज में जलनिकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, गिट्टी पूरी तरह से बाहर निकल चुकी है और इससे अपघात की संभावना अत्यधिक बढ़ गई है। सांसद डॉ. पडोळे ने यह भी बताया कि संबंधित विभाग द्वारा इस दिशा में कोई सक्रियता नहीं दिखाई गई है, जो अत्यंत गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण है। 
उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा किए गए इस कार्य की गुणवत्ता अत्यंत निचले स्तर की है, जो जनसुरक्षा के साथ खिलवाड़ के समान है। इस विषय पर उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री मा. अश्विनी वैष्णव जी एवं रेलवे विभाग से मांग की है कि दोषी ठेकेदार और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए तथा कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए।
स्थानीय नागरिकों ने कई बार इस विषय में शिकायतें की हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। इस संदर्भ में सांसद डॉ. पडोळे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि क्षेत्र की जनता को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित सुविधाएँ मिलना उनका अधिकार है, और वे स्वयं इस पर सतत निगरानी रखते रहेंगे। 
यदि ओवर ब्रिज का कार्य शीघ्र ही पूर्ण नहीं किया गया तो जनता के साथ मिलकर उग्र जनआंदोलन किया जाएगा,” ऐसा कड़ा इशारा भी सांसद डॉ. प्रशांत पडोळे ने इस अवसर पर दिया।
इस अवसर पर गोंदिया शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड योगेश अग्रवाल (बापू), APMC संचालक धनलाल ठाकरे, NSUI गोंदिया जिला अध्यक्ष अमन तिगाला, किशोर शेंडे, NSUI सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष जीत गौतम, उमेश मोहतूरे, अंकुश गजभिए, यकांश चव्हाण, सहित गुदमा ग्राम के नागरिक उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










