नकली खाद और बीज बेचनेवालो पर करे कठोर कारवाई, कृषि योजनाओं का लाभ सभी किसानों तक पहुंचाए : विधायक विनोद अग्रवाल!

जिला प्रतिनिधि,

*खरीफ हंगामपूर्व नियोजन समीक्षा बैठक संपन्न*

गोंदिया:- तालुका कृषि अधिकारी कार्यालय, कृषि विभाग गोंदिया के तत्वावधान में दिनांक 29/04/2025 को मंगलवार को दोपहर 4:00 बजे पंचायत समिति सभापति कक्ष, पंचायत समिति गोंदिया में मा. श्री विनोदजी अग्रवाल (विधायक, गोंदिया विधानसभा क्षेत्र) की अध्यक्षता में खरीफ हंगामपूर्व समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में मा. श्रीमती दीपा सुधीर चंद्रिकापुरे (सभापति, कृषि व पशुपालन विभाग, जिला परिषद गोंदिया), मा. श्री मुनेशजी रहांगडाले (सभापति, पंचायत समिति गोंदिया), मा. श्री शिवलालजी जामरे (उपसभापति, पंचायत समिति गोंदिया), श्री नीरज उपवंशी (पूर्व उपसभापति, पंचायत समिति गोंदिया), श्रीमती वैशाली पंधरे (जिला परिषद सदस्य), कु. आनंदा वाढीवे (जिला परिषद सदस्य), श्रीमती शैलेजा सोनवाने (पंचायत समिति सदस्य, गोंदिया), श्री महेंद्रजी ठोकळे (कृषि उपसंचालक व उपविभागीय कृषि अधिकारी, गोंदिया), श्री विशाल उबरहांडे (कार्यक्रम समन्वयक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र हिवरा), श्री आर.डी. चव्हाण (विषय विशेषज्ञ, कृषि विज्ञान केंद्र हिवरा), कु. नेहा आढाव (तालुका कृषि अधिकारी, गोंदिया), श्री एम.बी. ठाकुर (कृषि अधिकारी), सभी मंडल कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, तालुका तकनीकी प्रबंधक आत्मा एवं सभी कृषि सहायक उपस्थित थे।

बैठक में विधायक श्री विनोदजी अग्रवाल ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को गांववार तीन से चार प्रगतिशील किसानों की पहचान करने, नकली खाद व बीज की बिक्री पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने, और फलों की बागवानी जैसे – आम, अमरूद, सीताफल, चीकू व तिलहन की खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कृषि विभाग की सभी योजनाएं प्रभावी ढंग से किसानों तक पहुँचें।

प्रत्येक योजना का लाभ किसानों तक समय पर पहुंचे, जिले के किसानों को अधिकतम राहत पहुंचाने के लिए विभाग लक्ष्य से बढ़कर काम करे। प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को भारी नुकसान से बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने, किसानों को सही समय पर बीज और खाद उपलब्ध कराए जाएं।

किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिले। जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी जाए कि बीमा करने के लिए नामित कंपनी के प्रतिनिधि आएंगे। कृषि सहायकों के गांव भ्रमण का कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों को दिया जाए। कृषि योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि बाजार में योजना के अनुसार पर्याप्त मात्रा में बीज, खाद और कीटनाशक उपलब्ध हों। बीज के मामले में किसानों के साथ धोखाधड़ी न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।

श्री महेंद्रजी ठोकळे (कृषि उपसंचालक व उपविभागीय कृषि अधिकारी) ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी, जबकि कु. नेहा आढाव (तालुका कृषि अधिकारी) ने प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए गोंदिया तालुका में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं और खरीफ सीजन की योजना का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। श्री रेशिम रामटेके (मंडल कृषि अधिकारी, गोंदिया) ने पोकरा योजना के बारे में विधायक महोदय को अवगत कराया।

कार्यक्रम का संचालन कृषि पर्यवेक्षक श्री टी.एस. तुरकर ने किया। इस समीक्षा बैठक में गोंदिया तालुका के प्रगतिशील किसान श्री आत्माराम पाचे (जगनटोला), श्री हुसनलाल ठाकरे (सावरी), श्री कमलेश ठाकरे, श्री भूपेंद्र हरिनखेड़े, सभी मंडल कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, आत्मा गोंदिया के तालुका तकनीकी प्रबंधक श्री सुनील खडसे और सभी कृषि सहायक भी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129