
3 साल से डबल मनी के प्रकरण में फरार आरोपी दुर्गेश तिडके रायपुर से गिरफ्तार ।आरोपी दुर्गेश तिडके के विरूद्ध थाना किरनापुर मे ही पंजीबद्ध था नाबालिक के अपहरण का अपराध।

Reg. MSME- MH-11-0032298
*//प्रेस नोट//* बालाघाट
*दिनांक-21.04.25*
*थाना किरनापुर पुलिस की कार्यवाही*
बालाघाट:- पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेंद्र सिंह ने चर्चित डबलमनी के प्रकरणो के शीघ्र निराकरण हेतु एस आई टी का गठन कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर श्री आदर्शकांत शुक्ला (भापुसे) एवं एसडीओपी लांजी श्री ओमप्रकाश (भापुसे) के मार्गदर्शन मे थाना किरनापुर पुलिस द्वारा 03 वर्ष से फरार आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
थाना किरनापुर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 151/22 धारा 420, ipc 21(1),21(2),21(3) BUDS act में आरोपी दुर्गेश तिडके के पिछले तीन वर्ष से फरार चल रहा था इसके अतिरिक्त थाना किरनापुर मे पंजीबद्ध 17 वर्षीय नाबालिक बालिका के अपहरण के प्रकरण मे आरोपी की संलिप्तता थी , जिसे तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर की सूचना पर रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी से विस्तृत पूछताछ उपरांत माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
दिनांक 29 जुलाई 2024 को थाना किरनापुर के किन्हीं गांव से नाबालिक लड़की अपने घर से बिना बताए चली गई थी जिस पर थाना किरनापुर में अपराध क्रमांक 315 / 24 धारा 137(2 )भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध किया गया था उक्त अपराध की नाबालिक बालिका को भी आरोपी दुर्गेश तड़के के कब्जे से रायपुर से दस्तयाब कर लिया गया है ।
नाबालिक बालिका की दस्तयाबी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹3000 के इनाम की उद्घोषणा की गई थी ।
*गिरफ्तार आरोपी*- दुर्गेश तिडके पिता राजेन्द्र तिडके उम्र 25 साल निवासी ग्राम छिंदीकुआ थाना किरनापुर ।
उक्त कार्यवाही में किरनापुर थाना प्रभारी अशोक ननामा , उनि अमित अग्रवाल ,महिला आरक्षक अर्पणा बघेल,आरक्षक विष्णु ,आरक्षक विवेक तिवारी , आरक्षक प्रदीप पुट्टे, आरक्षक जय भगत की सराहनीय भूमिका रही है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें