डी जी पी महोदय मध्यप्रदेश के निर्देशन मे पुलिस की कार्यप्रणाली एवं प्रदेश की कानून व्यवस्था मजबूत बनाने की दिशा मे प्रदेश स्तर पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थानों एवं चौकियों का औचक भ्रमण किया जा रहा है

*//प्रेस नोट//* दिनांक – 20 अप्रैल 2025
*जिला बालाघाट*

बालाघाट:- गौरतलब है कि पिछले माह हुई सरप्राइज विजिट मे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 500 से अधिक थानों एवं चौकियों का विजिट किया गया था । इसी क्रम मे 19-20 अप्रैल 2025 शनिवार एवं रविवार की दरमियानी रात्रि मे राजपत्रित अधिकारियों द्वारा बालाघाट जिले के थानों का औचक निरीक्षण किया गया ।

*पुलिस महानिरीक्षक (आई जी) श्री संजय सिंह बालाघाट रेंज ,उप पुलिस महानिरीक्षक(डीआईजी) श्री मुकेश श्रीवास्तव , पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेंद्र सिंह एवं जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने बालाघाट के थानों का सरप्राइज विजिट किया* ।

*पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेंद्र सिंह ने सरप्राइज विजिट के साथ साथ जिले के समस्त थाना प्रभारियों को विशेष काबिंग गस्त अभियान चलाने हेतु निर्देशित करने पर 68 वारंटी गिरफ्तार किए गये तथा 150 निगरानी एवं गुंडा बदमाश चेक किए गये* ।

*पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेंद्र सिंह ने नक्सल थानें बैहर , मलाजखड एवं रूपझर का औचक निरीक्षण कर जवानों से कराई देर रात वेपन हेंडलिंग ड्रिल* ।

*सरप्राइज विजिट मे वरिष्ठ अधिकारियों ने नक्सल थानों मे सरप्राइज विजिट कर सुरक्षा एवं एक्शन प्लान सहित रात्रि गस्त चेकिंग , हवालात सुरक्षा , सीसीटीव्ही कैमरे , थानों के रजिस्ट्रर मेन्टीनेंस एवं थाना स्तर पुलिस कार्यप्रणाली की गहन जांच कर समीक्षा की गई* ।

पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय सिंह ने जिला बालाघाट के भरवेली का देर रात औचक निरीक्षण किया जहां उन्होने अत्यधिक पुराने रिकार्डों का नष्टीकरण एवं पुराने खराब कम्प्यूटर , प्रिंटर एवं अन्य इलेक्ट्रानिक समानों (ई कचरा ) के प्रबंधन हेतु निर्देशित किया गया । थाने परिसर एवं हवालात मे साफ- सफाई रखने के साथ साथ थाने के रजिस्टर आदि चेक किये जिसमे निरीक्षण के दौरान थाने मे जीरो एफआईआर, ई एफआईआई एवं ई समंस के निराकरण आदि की समीक्षा की गई । श्रीमान के द्वारा डी जी पी महोदय के निर्देशों के साथ साथ मॉडर्न पुलिसिंग के संबंध मे निर्देश दिए गये ।

बालाघाट जिले के समस्त थानों के औचक निरीक्षण के क्रम मे डी आई जी बालाघाट रेंज श्री मुकेश श्रीवास्तव ने थाना हट्टा एवं थाना किरनापुर का औचक निरीक्षण किया ।

पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेंद्र सिंह ने नक्सल प्रभावित थाना मलाजखंड, बैहर एवं रूपझर का देर रात निरीक्षण किया , पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को नक्सल आसूचना प्राप्त कर प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के विषय मे चर्चा कर निर्देश दिए गये । उक्त थानों के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानों के वेपन्स का निरीक्षण किया एवं कर्मचारियों से सुरक्षा मापदंडों के विषय मे चर्चा कर वैपन हैंडलिंग ड्रिल कराई । निरीक्षण के दौरान मालखाने, बंदी ग्रह , जरायम , रिकार्ड रजिस्ट्रर एवं थानों की व्यवस्थाओं से संबंधित निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए गये ।

पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेंद्र सिंह के नेत्रत्व मे ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर श्री आदर्शकांत शुक्ला (भापुसे)- थाना बहेला ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डावर – थाना खैरलांजी एवं थाना रामपायली , एसडीओपी ओमप्रकाश (भापुसे) – थाना लांजी , एसपीओपी बैहर श्री करणदीप सिंह (भापुसे)- थाना परसवाडा एवं बैहर, नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट सुश्री वैशाली कराहलिया- थाना भरवेली एवं ग्रामीण ,उप पुलिस अधीक्षक ए जे के श्री बिंदुसार सिंह – थाना किरनापुर,एस डी ओ पी कटंगी श्री विवेक कुमार शर्मा – थाना कटंगी एवं थाना लालबर्रा ,एसडीओपी वारासिवनी श्री अभिषेक चौधरी- थाना खैरलांजी एवं थाना रामपायली का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति के बारे में जानकारी ली । जिले में निरीक्षण के दौरान मुख्य रुप से हवालात को चैक किया गया जिसमें हवालात साफ-सफाई रखने के साथ-साथ हवालात के गेट में जाली लगवाने, हवालात के रोशनदान को बंद करने एंव हवालात के अन्दर बने शौचालय की साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान थाने के सभी रजिस्टर को अपडेट रखने एवं साफ सफाई व्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया गया निरीक्षण के दौरान सभी रजिस्टर्स एवं गंभीर अपराधों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों का अवलोकन कर निरीक्षण किया गया । थाना क्षेत्र मे अवैध गति विधियो एवं आदतन आरोपियो के विरुद्व सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही थाना क्षैत्र में जुआ सट्टा अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने के संबध में निर्देशित किया गया ।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मध्यप्रदेश के नेत्रत्व मे वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारियों के सरप्राइज विजिट का यह दूसरा चरण था । आमजन हेतु बेहतर सुविधा एवं सुदृढ पुलिसिंग हेतु यह निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129