
थाना बहेला पुलिस व्दारा गौ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही । आरोपियों से 19 नग गौ-वंश (बैल) कीमती 01 लाख 20 हजार रुपये किया जब्त!

*//प्रेस – नोट//* बालाघाट
*दिनांक- 14.04.2025
बालाघाट पुलिस द्वारा गौ-वंश एवं अन्य पशुओं की क्रूरतापूर्वक तस्करीं रोकने हेतु लगातार कार्यवाहियां की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक बालाघाट महोदय श्री नगेन्द्र सिंह (भापुसे) व्दारा गौ-वंश तस्करी के मामलों को गंभीरता से लेकर तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर श्री आदर्श कांत शुक्ला (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डावर , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लांजी श्री ओमप्रकाश(भापुसे) के मार्ग दर्शन में थाना बहेला पुलिस ने 19 नग गौ-वंश जप्त कर गौ-तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की है ।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे दिनांक 13.04.2025 को ग्राम टिमकीटोला के जंगल के रास्ते होकर महाराष्ट्र की तरफ गौ वंश तस्करी की मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामकुमार रघुवंशी व थाना बहेला पुलिस टीम व्दारा प्रभावी करते हुये 19 नग गौ-वंश (बैल) बरामद कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 16/2025 धारा- 4,6,9 म.प्र. गौ-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम- 2004, 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम-1960, 6(क), 7, 10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम
नाम/पता आरोपी –
1. शैलेष उईके उम्र 25 वर्ष निवासी चिचटोला जिला गोंदिया महाराष्ट्र (गिरफ्तार)
2. नरेश मरकाम उम्र 35 वर्ष निवासी वसनपुर जिला खैरागढ़ छत्तीगढ़ (गिरफ्तार)
उल्लेखनीय भूमिका- सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामकुमार रघुवंशी, सउनि. रामसिंह नर्रे, प्रआर. 755 सुरेश पांचे, आर. 556 जितेन्द्र सेन , आर. 541 शुभम मिश्रा, आर.533 आदर्श मिश्रा, आर. 547 ऋतिक पासी की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










