
जयंती निमित नवयुवक बौद्ध समिति रावनवाड़ी द्वारा सामूहिक भोजन एवम् शीतल जल की व्यवस्था

Reg. MSME- MH-11-0032298
जिला प्रतिनिधि-गोंदिया, 14 अप्रेल 2025
गोंदिया (रावनवाड़ी):- आज 14 अप्रैल डॉ . भीमराव रामजी आंबेडकर. जयंती निमित नवयुवक बौद्ध समिति रावनवाड़ी द्वारा सामूहिक भोजन एवम् शीतल जल की व्यवस्था की गई है।
गांव के सभी नागरिकों को से नवयुवक बौद्ध समिति ने अनुरोध व आमंत्रित किया है, इस सामूहिक भोजन दान में आकर भोजन का लाभ ले और अपना सहयोग प्रदान करने की अपील किया है।
इसी दिन साल 1891 में डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) का जन्म हुआ था. इस दिन को भीम जयंती (Bhim Jayanti) के नाम से समूचे देश मे मनाया जाता है।
*हर साल 14 अप्रैल के दिन अंबेडकर जयंती मनाई जाती है.*
डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर भारतीय संविधान के जनक कहे जाते हैं. वे संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे और अपने जीवनकाल में समानता और लोगों के अधिकारों के लिए लड़े थे. हर साल 14 अप्रैल के दिन देश अंबेडकर जंयती मनाता है. इसी दिन साल 1891 में डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) का जन्म हुआ था. इस दिन को भीम जयंती (Bhim Jayanti) के नाम से भी जाना जाता है. डॉ. भीमराव अंबेडकर को बाबासाहेब कहकर भी पुकारा जाता है. वे मध्य प्रदेश के एक दलित परिवार में जन्में थे और उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा. डॉ. अंबेडकर ने अपनी शुरुआती शिक्षा बंबई में पूरी की और आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप लेकर यूनाइटेड स्टेट्स और फिर लंदन चले गए, भारत लौटे तो सामाजिक त्रुटियों से लड़े और पिछड़े वर्गों के लिए जीवनभर कार्यरत रहे।
ग्रामीण क्षमता न्यूज ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें