
थाना हट्टा पुलिस ने अवैध मदिरा परिवहन कर रहे आरोपी को किया गिरफ्तार 60 लीटर कच्ची अवैध मदिरा मय मोटर साइकिल के जप्त!

*//प्रेस नोट//*
दिनांक – 13.04.25
बालाघाट:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बालाघाट श्री नगेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक बेैहर श्री आदर्शकांत शुक्ला(भा.पु.से.), एसडीओपी महोदय श्री ओमप्रकाश (भा.पु.से.) द्वारा जिले में अवैध रूप से मदिरा निर्माण परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने हेतु लगातार निर्देश जारी किए जा रहे थे इन्ही निर्देशों के पालन में कल दिनांक 12.4.2025 को थाना हाट्टा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध कच्ची मदिरा का परिवहन करते समय एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची मदिरा तथा एक मोटरसाइकिल होंडा शाइन क्रमांक MP50- ZC- 8035 को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है !
दिनांक 12.4.2025 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति की घिसर्री नदी पुल के पास थाना हट्टा पुलिस द्वारा अवैध रूप से भट्टी की बनी मदिरा का परिवहन कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 लीटर अवैध भट्टी की मदिरा तथा मदिरा परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल क्रमांक MP 50 -ZC -8035 को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। जप्तशुदा मदिरा व मोटर साईकल की कुल कीमत करीबन ₹ 62000 है।
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना हट्टा में अपराध क्रमांक 52/ 25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपी के विरूद्ध थाना हट्टा व नवेगांव में पूर्व से ही आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कई मामले पंजीबद्ध हैं।
नाम आरोपी – सुरेश बंगारे पिता मार्कण बंगारे उम्र 33 साल नि. ग्रा चिखला थाना नवेगांव जिला बालाघाट |
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हट्टा उनि अविनाश सिंह राठौड, सउनि नंदकिशोर दोनोडे, प्र.आर. निखलेश अग्निहोत्री आर. 273 बजरंग पांचे आर. 1145 गोविन्द बघेल, सैनिक 281 देवलाल ठाकरे की सराहनीय भूमिका रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें