
तेडवा नहर में मिला व्यक्ति का शव! ग्रामीणों ने लांजी पुलिस को दी सूचना के पश्चात लांजी पुलिस मौका स्थल पर पहुंची

Reg. MSME- MH-11-0032298
बालाघाट (न्यूज रिपोर्ट- दिलीप जमरे):-
लांजी लांजी थाना अंतर्गत ग्राम तेडवा नहर में 28 अगस्त को सुबह करीब 9:00 बजे ग्राम वासियों ने एक शव की तैरते हुए देखा जिसकी सूचना ग्रामीणों ने लांजी पुलिस को दी, सूचना के पश्चात लांजी पुलिस मौका स्थल पर पहुंची एवं ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया इस दौरान ग्राम में सूचना फैलते ही नहर के आसपास भारी भीड़ नजर आई जिनके बीच चर्चाओं का विषय बना हुआ था कि शव किसका है और कैसे उसकी मृत्यु हुई होगी। इसी बीच लांजी पुलिस के द्वारा शव को नहर से बाहर निकाला गया तथा शिनाख्ती के लिए रखा गया ग्राम के कुछ लोगों ने शव की पहचान मोहझरी निवासी रोशन लाल पिता तोषराम उरकुड़े उम्र 35 वर्ष के रूप में की गई। लांजी पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों का कथन लेख किया गया जिसमें मृतक की पत्नी रजनी बाई उरकुड़े ने पुलिस को बताया कि मैं ग्राम मोहझरी रहती हूं मजदूरी का कार्य करती हूं। मैं करीब तीन से चार महीने से अपने मायके कान्दीकला में निवास कर रही थी मेरा पति घर पर अकेला रहता था जो मेरे पति से दिनांक 27 अगस्त को रात्रि में फोन किया था और बोला कि बच्चे से बात करा दो मैंने बच्चे से बात कराई। 28 अगस्त को मुझे मोहझरी से सूचना मिली की तुम्हारा पति रोशन उरकुड़े मोहझरी तेडवा के बीच निकुदिया फाल नहर में मृत पड़ा हुआ है जो मेरा पति शराब पीने का आदि था, जैसे ही मुझे जानकारी लगी मैं ग्राम के एक व्यक्ति के साथ रिपोर्ट करने आई। कथन के आधार पर शव का मर्ग पंचनामा कर शव को सिविल अस्पताल लांजी लाया गया जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौपा गया। लांजी थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त संबंध में मर्ग क्रमांक 53/24 कायम कर लिया गया है। पीएम रिपोर्ट के पश्चात ही यह ज्ञात होगा कि किन कारणों से मृत्यु हुई है बहरहाल उक्त मर्ग जांच में लिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें