
कोतवाली पुलिस द्वारा चुनौतीपूर्ण मानसिक विक्षिप्त एवं अपंग बालिका से दुष्कर्म के प्रकरण मे किया खुलासा । पिछले 04 वर्षों मे 50 से अधिक लोगो से पूछताछ , कई संदिग्धों के डीएनए परीक्षण के बाद दोषी की हुई पहचान।

*//प्रेस नोट //* बालाघाट
दिनांक- 06.04.25
पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेंद्र सिंह ने उत्कृष्ट विवेचना कर प्रकरण का खुलासा करने वाले विवेचक तात्कालीन उनि कोतवाली अमित अग्रवाल एवं उनि किरण बरकडे को 5000 रूपये नगद इनाम की घोषणा की है ।
पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेंद्र सिंह द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ घटित अपराधों की संवेदनशीलता के चलते इन प्रकरणों को गंभीरता से लेकर पुराने लंबित अपराधों की हर पहलुओं से विवेचना कर त्वरित निराकरण हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है । 
इसी क्रम मे थाना कोतवाली पुलिस ने 04 वर्ष पूर्व मानसिक रूप से विक्षिप्त अपंग 14 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के प्रकरण मे दोषी की पहचान करके कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा है ।
घटना वर्ष 2021 के अप्रैल माह की है थाना कोतवाली क्षेत्रांर्गत 14 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त अपंग बालिका के गर्भवती होने की सूचना प्राप्त होने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट के अंतर्गत थाना कोतवाली मे प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था । पीडिता की मां ने एफ आई आर मे बताया कि उसका पति और वह रोज मजदूरी करने घर से बाहर चले जाते थे एवं एक अन्य 11 वर्षीय लडका बकरी चराने चला जाता था । घर पर पीडिता अकेले रहती थी । पीडिता मानसिक विक्षिप्त एवं अपंग होने से कुछ बोलने मे असमर्थ थी इसके अतिरिक्त वह घर से बाहर भी नही जा सकती थी ।
कोतवाली पुलिस द्वारा इस चुनौतीपूर्ण प्रकरण के अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु 04 वर्षो मे 50 से अधिक लोगो से पूछताछ की गई । कई संदिग्ध लोगो के डी एन ए परीक्षण कराए गये ।
पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेंद्र सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डावर एवं तात्कालीन नपुअ श्री अंजुल अयंक मिश्रा एवं नपुअ सुश्री वैशाली सिंह कराहलिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी प्रकाश वास्कले एवं तात्कालीन कोतवाली उनि अमित अग्रवाल एवं उनि किरण बरकडे के नेत्रत्व मे टीम गठित कर पुन विस्तृत एवं हर पहलुओं से विवेचना हेतु निर्देशित करने पर कोतवाली पुलिस द्वारा संदिग्घ की पहचान कर डीएनए परीक्षण कराया गया जो कि पॉजिटिव ज्ञात हुआ । प्रकरण मे 16 वर्षीय नाबालिक अपचारी की पहचान होने पर उसे नियमानुसार बाल न्यायालय पेश किया गया है ।
- प्रकरण मे खुलासे मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी प्रकाश वास्कले के नेत्रत्व मे तात्कालिक उनि अमित अग्रवाल, उनि किरण बरकडें का योगदान रहा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










