
थाना लालबर्रा पुलिस द्वारा गौ तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, 22 नग गौ वंश कीमती 2,50,000 रूपये एवं एक वाहन पैशन कीमती 50,000 रूपये की जप्त।

//*प्रेस-नोट*//
दिनांक- 29.03.2025
बालाघाट:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महो. बालाघाट श्री नगेन्द्र सिंह द्वारा गौ वंश तस्करी के मामलों को गंभीरता से लेकर पशु तस्करों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देश के पालन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महो बालाघाट श्री विजय डाबर के मार्गदर्शन एवं श्रीमान एसडीओपी महो वारासिवनी श्री अभिषेक चौधरी के निर्देशन में थाना लालबर्रा पुलिस टीम ने 22 नग गौ वंश मय वाहन पैशन के जप्त कर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है ।
दिनांक 28.03.2025 को दोपहर में सूचनाकर्ता गौ रक्षक संदीप पटले नि पलाकामठी की गौ तस्करी की सूचना पर कार्यवाही करते हुए चंद्रपुरी रोड से गौ तस्करी करते हुए 2 नफर आरोपियों को हांक कर 22 नग गौ वंश ( बैल) को क्रूरता से मारते पीटते हुए कत्लखाने महाराष्ट्र की तरफ तस्करी कर ले जाते हुए सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 2 नफर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 97/2025 धारा- 4,6,9 म.प्र. गौ वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 11(1)डी पशुओं के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत पंजीबद्ध कर कार्यवाही की है एवं अपराध में उपयोग किए गए वाहन पैशन को जप्त कर 22 गौवंश बैल को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता प्राप्त की है सभी गौवंश का चिकित्सीय परीक्षण करवाकर गौशाला दाखिल किया गया है ।
*आरोपियों का विवरण*
1. इमरान पिता बाबू कुरैशी 32 वर्ष नि राहतगढ़ जिला सागर मप्र (*गिरफ्तार*)
2. फैज पिता सलीम खान नि नीलजी थाना लालबर्रा (*फरार*)
*उल्लेखनीय भूमिका*- संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि सुनील चर्तुवेदी, Asi विजय बिसेन, आर 1326 सुशील विश्वकर्मा , आर 380 हेमंत बिसेन,आर 1470 गार्गी शंकर, आर 218 विजय हरदिया, आर 304 अमर पांडे की उल्लेखनीय भूमिका रही है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें