
विद्युत समस्या से परेशान ग्राम पंचायत भरवेली के सरपंच गीता अनिल बिसेन के नेतृत्व में पंचों ने सौंपा ज्ञापन

जिला प्रतिनिधि, बालाघाट
बालाघाट:- सरकार द्वारा करोड़ों के काम बड़े फर्म को दे तो दिए जाते है , लेकिन उसकी सही मॉनिटरिंग नहीं किए जाने के कारण ग्रामीण जनता को समस्या सामना करना पड़ता है। वहीं पंचायत के प्रतिनिधियों को जनता का आक्रोश भी झेलना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय से लगे भरवेली पंचायत का है। जहां आर. डी.एस.एस.एस. योजना के अंतर्गत विद्युत विस्तार का कार्य 2022=2023 से भोपाल की अशोक बिल्डकॉन कंपनी को दिया गया था। जिसके द्वारा विद्युत कार्य को अधूरा ही छोड़ दिया गया। जिसके कारण भरवेली के कई वार्डो में विद्युत समस्या आ गई।इस समस्या को देखते हुए भरवेली पंचायत सरपंच गीता अनिल बिसेन के नेतृत्व में वार्ड पंच द्वारा भरवेली विद्युत वितरण केंद्र में जूनियर इंजीनियर को ज्ञापन सौंप कर 7 दिनों के अंदर विद्युत समस्या का समाधान नहीं होने पर विद्युत वितरण केंद्र भरवेली में तालाबंदी कर धरना दिए जाने की चेतावनी दी। सरपंच गीता अनिल बिसेन ने बताया कि अशोका बिल्डकॉन कंपनी द्वारा जिला बालाघाट अंतर्गत विकासखण्ड बालाघाट के भरवेली ग्राम पंचायत क्षेत्र में विद्युत लाईन विस्तार, नविनिकरण एवं अन्य सुधार कार्य ठेके के माध्यम से किये जा रहा है,
जिसे अक्टूबर 2023 से बंद कर दिया गया है। ग्राम पंचायत भरवेली में विगत दो वर्षों से अधुरे पड़े आर.डी.एस.एस.एस. योजना के कार्य के संबंध में विभाग से बार-बार संपर्क करने पर केवल आश्वासन दिया जाता है, वर्तमान में ग्राम में उक्त योजना को लेकर बेहद आकोश है, एवं कार्य नहीं हो पाने क कारण विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों के द्वारा शिकायत प्रस्तुत की जाती है। ग्राम भरवेली में आर.डी. एस.एस.एस. योजना का कार्य 07 दिवस के भीतर चालु नहीं किया जाता है तों ग्रामीणों के द्वारा कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय को ताला लगाकर आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय की होगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक किया गया है। उसके बावजूद भी कोई कार्य नहीं किया गया। इस मामले को लेकर कनिष्ठ अभियंता बबीता उईके से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि ये मामला विभागीय स्तर का है। विभाग को अवगत कराकर समस्या का समाधान किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें