दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को सहायक उपकरण एवं आर्थिक सहायता राशि वितरित*! कार्यक्रम में विधायक गौरव सिंह पारधी हुए उपस्थित।

जिला प्रतिनिधि, बालाघाट

बालाघाट:- जनपद पंचायत कटंगी में आयोजित शिविर के माध्यम से भारत सरकार की एडिप एवं वयोश्री योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस शिविर में कुल 120 हितग्राहियों को व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, वॉकर, वाकिंग स्टिक और हियरिंग एड प्रदान किए गए, जबकि 34 हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का लाभ दिया गया।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से 57 हितग्राहियों को प्रति व्यक्ति 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। इस योजना का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करना है, जिससे वे अपने जीवनयापन में सहूलियत महसूस कर सकें।

*दिव्यांगजन एवं जरूरतमंदों के लिए सरकार की संवेदनशील पहल – विधायक गौरव पारधी*

विधायक गौरव सिंह पारधी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार समाज के दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के जीवन को सुगम बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। केंद्र एवं राज्य सरकार की मंशा है कि समाज का हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बने और गरिमा के साथ जीवन व्यतीत कर सके। एडिप और वयोश्री योजना के तहत प्रदान किए गए सहायक उपकरण दिव्यांगजनों के लिए न केवल उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में सहायक होंगे, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर करेंगे। वहीं, संबल योजना के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता उन परिवारों के लिए राहतभरी साबित होगी जो कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजन एवं वृद्धजन सहायक उपकरण प्राप्त कर प्रसन्नचित्त नजर आए। उन्होंने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ये उपकरण उनके दैनिक जीवन को सुगम बनाने में सहायक होंगे। वहीं, संबल योजना से मिली आर्थिक सहायता उनके परिवारों के लिए संबल का कार्य करेगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गौरव सिंह पारधी, जनपद पंचायत अध्यक्ष कविता अरविंद देशमुख, उपाध्यक्ष भानु सिंह पटले, नगर परिषद कटंगी उपाध्यक्ष धर्मकला देशमुख, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेश बोरकर, मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकरे, जनपद सदस्यगण, एसडीएम एवं प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत मधुवंत राव धुर्वे, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हितेश पिपलेवार सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में जनपद पंचायत के अधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों एवं अन्य कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129