
*36 वी. वाहिनी कनकी बालाघाट में पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया*

*//प्रेस – नोट// बालाघाट*
*दिनांक- 26.03.2025*
बालाघाट:- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में दिनांक 25.03.2025 को 36 वी वाहिनी मुख्यालय कनकी में रेडियंस हॉस्पिटल नागपुर के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन जिला पुलिस बल बालाघाट, 36वी वाहिनी एवं हॉक फोर्स कनकी के सभी अधिकारी/कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया गया ।
स्वास्थ्य शिविर पुलिस कर्मियों के समग्र स्वास्थ्य को लेकर उनकी देखभाल और जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया । शिविर में पुलिस कर्मियों के लिए रक्तचाप, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, और सामान्य शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ महिलाओ संबंधित पैप स्मेयर एवं मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान केंद्रित किया गया । विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने कर्मचारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए सलाह दी ।
*आयोजित शिविर में रेडियंस हॉस्पीटल नागपुर (महाराष्ट्र) के प्रमुख डॉ. मनोज पुरोहित, डॉ. दीपिका पुरोहित, डॉ. मनीष गंवानी, डॉ. जिया रहमान, डॉ. लतीफ रहमान ने करीब 500 से अधिक पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया ।*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें