जीरो पेंडेंसी के लक्ष्य को केंद्रित कर जनसामान्य के कार्यो का निपटारा करें- विधायक विनोद अग्रवाल!  केंद्रीय विद्यालय, जिला कारागृह, छात्रावास, घनकचरा जैसे अनेक गंभीर विषयों को लेकर कलेक्टर की अगुवाई में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक।

जिला प्रतिनिधि,

गोंदिया। विधायक विनोद अग्रवाल फिर एक बार कार्यो में तेजी दिखाते हुए जमीनी स्तर पर मैदान में उतर चुके है। पिछले कुछ दिनों पूर्व ही शहर की बदहाल अव्यवस्थाओं को पटरी पर लाने विधायक ने अधिकारियों की क्लास लगाकर सिस्टम में सुधार लाने जीरो पेंडेंसी के लक्ष्य के तहत कार्य करने के निर्देश दिए थे। अब वही विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत विभिन्न गंभीर विषयो को लेकर मैदान में है।

गुरुवार 27 फरवरी को विधायक विनोद अग्रवाल ने जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी प्रजीत नायर एवं उनके अधिनिस्थ अनेक विभागों के संबंधित अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक ली, और कार्यो की समीक्षा लेकर उन्हें जनसामान्य के कार्य जीरो पेंडेंसी के लक्ष्य के तहत करने के निर्देश दिए।

बैठक में गोंदिया शहर के घनकचरा डंपिंग, प्रोसेसिंग यूनिट, केंद्रीय विद्यालय के लिए जगह, एमआईडीसी के लिए जगह, बिरसी एयरपोर्ट अथॉरिटी अंतर्गत आने वाले मामलों का निपटारा, विस्थापित लोगो के पुनर्वसन और मुआवजा, बिरसी-कामठा मार्ग की पर्यायी व्यवस्था, कामठा-परसवाड़ा मार्ग की दूरी कम करने, बाढ़ बाधित क्षेत्रों के गाँव के नामों को चिन्हित कर बाघ प्रकल्प में समाविष्ट करने, रजेगांव-काटी मध्यम प्रकल्प अंर्तगत प्रकल्प बाधितों को तत्काल मुआवजा देने, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, ओबीसी छात्र-छात्राओं के छात्रावास, गोंडवाना भवन, पांगोली नदी जैसे गंभीर विषयों को लेकर बैठक हुई।

बैठक के दौरान बिरसी एयरपोर्ट अथॉरिटी अंर्तगत आने वाले स्कूलटोली के 45 परिवारों को जिन्हें शासन से पट्टे मिले हुए उन्हें विस्थापित करने के पूर्व उनका पुनर्वास करने की मांग पर जोर दिया गया। इसके अलावा बिरसी एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहित व विस्तारिकण करने से बिरसी-कामठा मार्ग, परसवाड़ा-कामठा मार्ग पर आ रही बाधाओं को दूर करने पर समाधान कारक बातचीत हुई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जल्द ही सड़क निर्माण की बाधाओं को दूर कर उसकी दूरी को कम करने का प्रस्ताव भेजने की सहमति दर्शायी।

केंद्रीय विद्यालय को शुरू करने हेतु राजस्व विभाग की हाइवे से 1 किमी की दूरी पर चिन्हित की गई 5 एकड़ जगह पर सहमति दर्शायी गई, वहीं पुराने आरटीओ ऑफिस के पीछे नप की स्कूल की जगह पर जिला ग्रन्थालय कार्यालय के निर्माण और शिफ्टिंग पर सहमति दर्शायी गई। इसके अलावा करीब 1 हजार की छात्र- छात्राओं के क्षमता वाले आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, ओबीसी छात्रावास, गोंडवाना भवन की जगह को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा और जगह चिन्हित की गई।

विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, शहर के घनकचरा को डंपिंग हेतु हिरडामाली के प्राइवेट एजंसी को भेजा जाता है, जिसमें अत्यधिक खर्च नप को वहन करना पड़ रहा है। ऐसे में घनकचरे को डंप करने चंगेरा स्थित पेपर मिल की जगह पर पर्याप्त व्यवस्था है। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र के लिए चंगेरा के पेपर मिल की खाली जगह पर एमआईडीसी के निर्माण हेतु जगह को डी-फारेस्ट करने का प्रस्ताव भेजने पर चर्चा हुई।

विधायक विनोद अग्रवाल ने शासकीय कारागृह के निर्माण, शासकिय कृषि महाविद्यालय, पांगोली नदी पुनरुज्जीवन पर भी विशेष जोर देकर इन कार्यो को भी तेजगति देने पर सहमति दर्शायी। शहर के जयस्तंभ चौक स्थित बस स्टेंड के कायाकल्प हेतु निधि उपलब्ध कराने, जसानी बालक मंदिर जगह, पंचायत समिति की जगह सहित अनेक विषयों पर चर्चा और उसपर संज्ञान लेने के निर्देश दिए गए।

बैठक में विधायक विनोद अग्रवाल, जिलाधिकारी प्रजीत नायर, डिप्टी कलेक्टर (सामान्य) मानसी पाटील, पंस सभापति मुनेश रहांगडाले, नप गट नेता घनश्याम पानतवने, बिरसी विमानपतन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी नीलेश कनवड़े, एसडीओ गोंदिया चंद्रभान खंडाइत, तहसीलदार शमशेर पठान, जिला ग्रंथालय अधिकारी अस्मिता मंडपे, उप अधीक्षक भूमि अभिलेख अजय शिरसागर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राजन चौबे, आदिवासी प्रकल्प अधिकारी उमेश काशीद, कार्यकारी अभियंता सार्व. बांध.-1 लभाने, कार्यकारी अभियंता बांधकाम जिप अतुल मेश्राम, डीई पीडब्ल्यूडी डिवीजन गोंदिया लांजेवार, डीई जल संधारण सोनाली ढोके, केंद्रीय विद्यालय के भाटिया, समाज कल्याण के मुधोलकर, नप मुख्याधिकारी संदीप छिद्रवार एवं बिरसी के सरपंच उमेश पंडेले आदि की उपस्थिति रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129