
बुजुर्ग आटो चालक ने पेश की इमानदारी की मिशाल । छात्रा का गिरा हुआ मोबाइल मिलने पर तुरंत लौटाया!

Reg. MSME- MH-11-0032298
*//प्रेस नोट//* बालाघाट
*दिनांक-21.03.25*
बालाघाट:- आज दिनांक 21 मार्च 2025 को फॉरमेसी की छात्रा रंजना का मोबाइल फ़ोन कालेज से छुट्टी उपरांत अपने घर जाते समय रास्ते मे कही गिर गया । यह मोबाईल फोन आटो चालक रहमान बेग निवासी बावनथडी कालोनी को बसस्टैंड जाते समय मिला । आटो चालक ने इमानदारी का परिचय देते हुए बालिका का फोन आने पर उनसे मोबाइल फोन बिना किसी स्वार्थ के तत्काल लौटाने की बात कही और नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालाघाट मे आटो चालक रहमान बेग ने स्टूडेंट रंजना को मोबाइल फोन दिया ।
नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री वैशाली कराहलिया द्वारा आटो चालक श्री रहमान बेग की इमानदारी की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें