
निसर्ग फाउंडेशन द्वारा संत गाडगे महाराज जयंती के अवसर पर पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यक्ति और संस्था वो का निसर्ग फाउंडेशन द्वारा सत्कार पेड़ लगाने का लिया संकल्प।

Reg. MSME- MH-11-0032298
गोंदिया जिला प्रतिनिधि,
गोंदिया:-निसर्ग फाउंडेशन द्वारा संत गाडगे महाराज जयंती निमित्त पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यक्ति और संस्था वो का निसर्ग फाउंडेशन द्वारा सत्कार करने में आया और स्वच्छता के महत्व समझा ने में आये और लोगो को पर्यावरण के संतुलन के लिए जादा से जादा वृक्ष लगाने पर ज़ोर देने को कहा गया। आयोजित कार्यक्रम में ग्राम स्वच्छता संघ अदाशी, ग्राम स्वच्छता संघ तांडा, ग्राम स्वच्छता संघ आवरीटोला, संस्कृति विद्यापीठ, वृक्षधरा फाउंडेशन, मोक्षधाम समिति चुटिया, मोक्षधाम समिति रापेवाड़ा तथा हीरवड बहुउद्देशीय संस्था समेलीत हुए थे!
और विशेष अतिथि के रूप में जिल्हा परिषद अध्यक्ष लायक़राम भेंडारकर, माजी बांधकाम सभापति संजय टेंभरे, ग्राम पंचायत रापेवाडा सरपंच विद्याताई ठाकुर,और जिल्हा परिषद स्कूल रापेवाडा थे!
और संपूर्ण निसर्ग फाउंडेशन के सदस्य गण
विवेक गौतम ,
प्रशांत येले, कैलाश रहगंड़ाले, रवींद्र चव्हाण, देवेश शरणागत, वैभव शरणागत, लव लाँजेवार, अशोक पटले,सुनील गौतम, पपेश पटले, गौरव क्षीरसागर, कमलेश शरणागत, दुर्गेश शरणागत, अश्विन पटले, आकाश गौतम, प्रदीप ठाकरे,नरेशकुमार कटरे, नरेश चौधरी,किशोर रहगंड़ाले,शीतल भीमटे यह उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें