
पुलवामा शहीदो को अंतराज्यीय मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता ग्राम भटेरा में आयोजित प्रतियोगिता में धावकों ने दिखाई प्रतिभा शहीदों की याद में छटवे वर्ष आयोजित प्रतियोगिता संपन्न बालको में रोहित, तो बालिकाओ में पायल ने पाया प्रथम स्थान

Reg. MSME- MH-11-0032298
बालाघाट न्यूज प्रतिनिधि- महेंद्र सिंह उइके
बालाघाट:- पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में आज शुक्रवार को ग्राम भटेरा में शहीद भगत सिंह युवा मंडल द्वारा अंतराज्यीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में करीब आधा सैकड़ा धावकों ने भाग लिया। आपको बता दे कि आज से करीब 06 वर्ष पूर्व 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा भारतीय सेना पर आत्मघाती हमला किया गया था।जहां जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले पर हुए इस आत्मघाती हमले में 45 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इन्हीं शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिवर्ष 14 फरवरी को पूरे भारतवर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर उनके बलिदान को याद किया जाता है।इसी कड़ी में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी ग्राम भटेरा में अमर शहीदों की याद में मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहीद भगत सिंह युवा मंडल द्वारा शुक्रवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्थानों से आए महिला पुरुष धावकों ने भाग लिया।आयोजित मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता ग्राम भटेरा से शुरू हुई।जहां भटेरा से खैरी, कुम्हारी, धापेवाड़ा और वहां से वापस ग्राम भटेरा तक इन महिला पुरुष धावकों दौड़ लगाई जहां आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय , व तृतीय स्थान पाने वाले महिला पुरुष धारकों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस तरह ग्राम भटेरा में छठवे वर्ष आयोजित इस कार्यक्रम का अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर समापन किया गया।शहीद भगत सिंह युवा मंडल ग्राम भेटरा द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में आयोजित इस 12 किमी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के दौरान ग्राम पंचायत भटेरा सरपंच भोर सिंह मोहरे, विधायक प्रतिनिधि सुखदेव मुनी कुतराहे,उपसरपंच तेजलाल सुलाखे सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
रोहित ने प्रथम, तो महिला वर्ग से पायल ने पाया पहला स्थान
प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी शहीदों की याद में ग्राम भटेरा में आयोजित इस अन्तरज्जिय मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों से आए महिला पुरुष धावकों ने जोश जुनून और उमंग के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जहां प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले धावकों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
आयोजित इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में तिरोडा महाराष्ट्र निवासी रोहित पटले ने प्रथम, गोंदिया के रितिक मस्करे ने द्वितीय, तो वही नागपुर महाराष्ट्र के विकास बिसेन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिसपर आयोजन समिति की तरफ से उन्हें क्रमशः 5 हजार, 3 हजार तो वही 1500 का नगद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह दिया गया।इसी तरह महिला धावकों में से बालाघाट भटेरा से पायल लिल्हारे ने प्रथम, स्थान प्राप्त किया जिन्हें आयोजकों द्वारा नगद 5000 रु का इनाम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह महिला धावकों में दूसरा इनाम देवगांव की तीजन कावरे,तो वहीं तीसरा इनाम कोचेवाही की महिला धावक ज्ञानेश्वरी हरिनखेड़े के नाम रहा। जिन्हें भी आयोजन समिति द्वारा 3000 और 1500 रु का नगद पुरस्कार स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें