
कल्याणकारीए सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट – भारती ठाकुर नपा अध्यक्ष

Reg. MSME- MH-11-0032298
जिला प्रतिनिधि- महेंद्र सिंह उईके (गुड्डू)
बालाघाट:- नपाध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने कहा कि बजट में जिस प्रकार से 12 लाख रूपये तक की आय पर कोई टैक्स लगाने की घोषणा हुई है इससे बड़ी राहत मिली है। यह कल्याणकारीए सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट देश के गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समग्र विकास के साथ ही युवाओं और महिलाओं का विशेष ध्यान रखने वाला बजट है। नल-जल योजना के क्रियान्यन को बेहतर बनाने के लिये वर्ष 2028 तक समय सीमा बढ़ाया जाना सार्थक सिद्ध होगा। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिये सीटों की वृद्धि भी शिक्षा के क्षेत्र के लिये बड़ा निर्णय है। साथ ही किसानों के हित के लिये केसीसी की सीमा को 5 लाख तक किया जाना साहसिक है। महिलाओं को उद्योग स्थापना के लिये लोन दिया जाना भी सही कदम है। नपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की कल्पना पूर्ण हो रही है और हमारा देश विश्व गुरू बनने की दिशा में निरंतर कदम बढ़ा रहा है। यह बजट देशवासियों के हित और आत्मनिर्भर भारत के साथ ही अंत्योदय की भावना से परिपूर्ण है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें