
बहुजन समाज का विधायक बनाने के लक्ष्य को लेकर निकले सभापति सोनू कुथे एवं बहुजन योद्धा इंजि राजीव ठकरेले गोंदिया विधानसभा में परिवर्तन लाना मेरा लक्ष्य: सोनू कुथे गोंदिया विधानसभा में बहुजन विधायक बनाना मेरा लक्ष्य: इंजि राजीव ठकरेले

Reg. MSME- MH-11-0032298
गोंदिया प्रतिनिधि:-
गोंदिया: सन 1962 से 2019 तक के 57 वर्ष गोंदिया विधानसभा के इतिहास में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी द्वारा बहुजन समाज के व्यक्ति को टिकट नहीं दी गई है 2019 के चुनाव में ऐनवक्त पर कांग्रेस पार्टी के साथ धोखाधड़ी होने से पार्टी के गर्दीश में बहुजन समाज के व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दे दिया था जिनको तैयारी करने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिला इसलिए उनको बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे बुरे हाल में बहुजन समाज के व्यक्ति को टिकट देकर बुरे हाल में छोड़ देना भी बहुजन समाज के साथ धोखाधडी ही है। इसलिए राष्ट्रीय पार्टीयां बहुजन समाज के लोगों को सिर्फ अपना वोटर हीं समझता है तथा कठिन समय में पार्टी को संभालने के लिए ही उपयोग करतें है और जब राजनीतिक पार्टियां संगठनात्मक सक्षम हो जाती है तो पैसे के बलपर अल्पसंख्यक पैसे वालें नेताओं को टिकट देकर उमीदवार बना देती हैं जिससे बहुजन समाज के लोगों के हिस्से में दरी उठाना और झंडे लगाना हीं आता हैं और धनबल के अभाव में पार्टी के उम्मीदवारो का सामना भी नहीं कर पाते, बहुजन समाज की परिस्थिति और राजनीतिक पार्टियों की नीति को देखते हुए अब अल्पसंख्यक पैसे वाले लोग जनशक्ति को अपने पैसों की कठपुतली समझने लगे हैं इसलिए अपने राजनीतिक सत्ता के लिए कभी भी किसी भी पक्ष में प्रवेश कर लेते हैं और मौका मिलते ही घर वापसी भी कर लेते हैं इसी को देखते हुए बहुजन समाज त्रस्त हो चुका है और इन पैसे वाले अल्पसंख्यक लोगों के नेतृत्व से परेशान हो गया है क्योंकि पैसे वालें नेता अपनी स्वार्थ और अपनें भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सत्ता के पीछे पीछे भागते हैं और विचारधाराओं से खिलवाड़ करते हैं जबकि जमीनी स्तर पर जुड़ा हुआ कार्यकर्ता विचारधाराओं से जुड़ता है और विचारधारा के साथ में काम करता है लेकिन जब नेता दल बदल करते है तो उनके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती है लेकिन कोई विकल्प ना होने के कारण ना चाहते हुए भी नेताओं के पीछे घूमना पड़ता है इन सारी परिस्तिथि वो को देखते हुए ओबीसी महासभा गोंदिया महाराष्ट्र के माध्यम से बहुजन समाज में राजनीतिक जागरुकता लाने हेतु “बहुजन राजनीतिक जागरण सभा” का आयोजन कल दिनांक २९ सितंबर २०२४ दिन रविवार को गोंदिया विधानसभा के धापेवाड़ा जिला परिषद अंतर्गत नवेगांव पंचायत समिति के ग्राम नवेगांव दोपहर १२.०० बजे की पहली सभा ली गई उसके पश्चात पांढराबोडी जिला परिषद अंतर्गत पांढराबोडी ग्राम में दोपहर 2:00 बजे दूसरी सभा ली गई वैसे ही आसोली जिला परिषद अंतर्गत दतोरा ग्राम में तीसरी सभा शाम के 4:00 बजे ली गई आगे बढ़ते हुए पिंडकेपार जिला परिषद अंतर्गत ग्राम मुर्री में चौथी सभा शाम 6:00 बजे ली गई और अंत में खमारी जिला परिषद अंतर्गत ग्राम खमारी के शिवम लॉन में रात्रि 8:00 बजे पांचवी सभा ली गई. सभी पांचों सभा में जनसैलाब देखने को मिला और इस बार सभापति सोनू कुथे और बहुजन योद्धा इंजी राजीव ठकरेले इनके संयुक्त नेतृत्व में पूरे गोंदिया विधानसभा में बहुजन समाज को राजनीतिक रुप से जागरुक करके राष्ट्रीय पार्टी की टिकट बहुजन समाज के निष्ठावान तथा पार्टी को संभालने वालें नेताओं को ही मिली चाहिए इसलिए शुरुआत में जिला परिषद क्षेत्र में सभा आयोजित कर बहुजन समाज के राजनीतिक दलो के तथा जनता को जगाने का काम ओबीसी महासभा के संगठन के माध्यम से किया जा रहा है और इस मुहिम को लोगों का भारी संख्या में प्रतिसाद मिल रहा है हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति देखने को मिल रही हैं।
बहुजन विधायक बनाने की मुहिम राजनीतिक पार्टी के माध्यम से ना होकर ओबीसी महासभा के संगठन द्वारा होने से सभी राजनीतिक दलो के बहुजन नेताओं में खुशी का वातावरण है और उम्मीद की एक किरण सभी नेताओं को नजर आ रही है। अब देखना यह कि राष्ट्रीय पार्टीयो के नेतृत्व पर इस मुहिम का कितना असर होता है और सोनु कुथे और इंजि राजीव ठकरेले की मेहनत इस विधानसभा में क्या परिवर्तन लातीं हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें