
एक फरवरी को दृंढ़शक्ति फाउंडेशन ने किया विशाल हल्दी कुमकुम का आयोजन

प्रतिनिधि बालाघाट- महेन्द्र सिंह उईके
बालाघाट:- एक फरवरी दिन शनिवार को दृंढ़शक्ति फाउंडेशन द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । दृंढ़शक्ति फाउंडेशन संस्थापक बरखा नाग गंगवानी ने जानकारी में बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य इस वर्ग की सभी महिलाओं को समाज की अन्य महिलाओं के साथ सम्मिलित करना है जिससे ये और आगे बढ़ सके और इन्हें भी बराबरी से सम्मान मिल सके। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से घरों में काम करने वाली ,स्वम रोजगार करने वाली , लेबर का काम करने वाली या इसी वर्ग की महिलाओं के लिए आयोजित किया गया है किंतु जिले की अन्य महिलाओं को भी आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन में सभी सौभाग्यवती बहनों को हल्दी कुमकुम का तिलक कर भेंट दिया जाएगा वा इनके मनोरंजन के लिए गेम्स भी करवाए जाएँगे एवं विजेता को इनाम दिया जाएगा एवं जो महिला लाल वस्त्र में पूरे श्रृंगार में होगी उसे विशेष पुरस्कार दिया जाएगा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें