
शिवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

जिला प्रतिनिधि- हशिना वाहने, लांजी
लांजी (बालाघाट)- शिवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
लांजी गत दिवस थाना लांजी के परिसर में शिवरात्रि मेला को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसके तहत निर्णय लिया गया कि उचित पार्किंग की व्यवस्था किए जायें तथा दुकानदारों को व्यवस्थित ढंग से प्लाट का आवंटन किया जाए साथ ही साथ पेयजल की आपूर्ति के लिए विशेष चर्चा की गई। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए जग-जग बेरिगेट तथा जवानों को तैनात किया जाएगा तथा भीड़भाड़ इलाके में भी पुलिस बल तैनात रहेगा। बैठक के दौरान एसडीएम लांजी, एसडीओपी थाना लांजी, टीआई थाना लांजी, सीएमओ नगर परिषद लांजी, एवं पत्रकार गण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी का सहयोग सराहनीय रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










