
यूनिफाइड पेंशन स्कीम का जिले के शिक्षकों ने किया विरोध, स्कूलों में जलाई राजपत्र की होली सरकार को दी चेतावनी

बालाघाट जिला प्रतिनिधि- महेंद्र सिंह उईके
बालाघाट:- जहां केंद्र सरकार की ओर से लाई गई नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम का अभी से विरोध तेज हो गया है।पुरानी पेंशन बहाली संघ ने देशव्यापी आव्हान पर सरकार की ओर से घोषित यूनिफाइड पेंशन योजना को अस्वीकार कर दिया है. साथ ही आदेश की स्कूलों में होली जलाकर विरोध किया । साथ ही सरकार को चेतावनी दी है कि राज्य में लागू की गई पुरानी पेंशन योजना के साथ कोई छेड़छाड़ न करें.
अन्यथा राज्य के शिक्षकों और कर्मचारियों का आक्रोश की सरकार को झेलना पड़ेगा। आपको बता दे कि केंद्र सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों के लिए लाई गई नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम को 1 अप्रैल, 2025 से लागू किया जाएगा.
इसके तहत सरकारी कर्मचारियों को 12 महीने की एवरेज बेसिक सैलरी का 50 फीसदी हिस्सा रिटायरमेंट के बाद आजीवन दिया जाएगा. हालांकि कर्मचारियों को कम से कम 25 साल तक सेवा देनी होगी. समय-समय पर इस पेंशन में महंगाई राहत भी जोड़ा जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










