
लांजी में शासन के निर्देशानुसार ’’मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’

बालाघाट जिला प्रतिनिधि- हशिना वाहने
लांजी:- दिनांक 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक अंतर्गत आज दिनांक 16/01/2025 को माननीय कलेक्टर जिला बालाघाट के आदेशानुसार उपरोक्त निर्धारित शिविर वार्ड क्रमांक 11 में आयोजित किया गया।
नगर परिषद अध्यक्ष माननीय श्रीमती रेखा ताराचंद कालबेले जी , वार्ड पार्षद वार्ड 11 के श्री शौरभ पसीने जी उक्त द्वारा पूजा अर्चना कर शिविर प्रारंभ हुआ तथा माननीय अध्यक्ष द्वारा वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि शासन विभिन्न जनकल्यणकारी योजनाओं से वंछित पात्र हितग्राहियों के लिए शासन के मंशाअनुरूप शिविर का आयोजन किया गया है उक्त शिविर में अधिक से अधिक लोग आवेदन कर शासन के अभियान को सफल बनायें।
उपरोक्त अभियान मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री बी.एल.लिल्हारे के मार्गदर्शन में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभागीय कर्मचारी के रूप में नगर परिषद लांजी से श्री आकाश महोबिया वार्ड प्रभारी, श्री रणदीप वराडे,श्रीमती जयवती कच्छवाहे, आशा कार्यकर्ता सहयोगी दमयंती बढ़में ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूनम वराडे की उपस्थिती रही, उक्त शिविर में 50 आवेदन प्राप्त हुए, ,
मुख्य नगरपालिका अधिकारी,
नगर परिषद् लांजी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें