
बहुजन समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती जी के 69 वे जन्म दिवस के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय जनकल्याणकारी दिवस समारोह

बालाघाट दिलीप जामरे ,रिपोर्टर
दिनदयाल चौक वारासिवनी में जिला बालाघाट के संगठन एवं पूर्व सांसद के मुख्य अतिथि के सान्निध्य में, बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए दिनेश पंचेश्वर जिनका स्वागत जिला संगठन के साथ-साथ पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल जी के द्वारा फुल – मालों के साथ किया गया एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व सांसद बुद्धसेन पटेल साहब ने बताया की हमें अपने देश और समाज के विकास के लिए वोटों के माध्यम से बहन मायावती जी को देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी में काबिज़ करना होगा, तभी किसान मजदुर एवं गरीबों का विकास संभव हो सकता हैं l 
उन्होंने बताया वोट हमारा पावरफुल हथियार है जो अधिकार हमें डॉ. बाबा साहब आंबेडकर ने दिया है l
कार्यक्रम के अध्यक्षता मान.इंजि.महेन्द्र जी, जिला अध्यक्ष बसपा बालाघाट, 
विशेष अतिथि – मान.खेमराज हरिनखेड़े, दीपक मेश्राम, उदय सिंह पंचेश्वर,मुकेश कुमार, अजाब शास्त्री, दुर्गेश बिसेन पुर्व जिला पंचायत सदस्य बालाघाट , देवाजी रामटेके जिला कोषाध्यक्ष बसपा हेमन्त रामटेके अध्यक्ष बसपा लांजी मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे, एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










