
बावनथड़ी नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों से अपील की गई है कि नदी के घाटों से दूरी बनाए रखें-राजीव सागर

Reg. MSME- MH-11-0032298
बालाघाट:- (न्यूज रिपोर्टर- आशीष नेवारे)
राजीव सागर (बावनथड़ी) परियोजना, कुड़वा, बालाघाट बांध के जलसंग्रहण क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जल की आवक हो रही है l कटंगी कार्यपालन यंत्री ने बताया है कि बाँध का निर्धारित जल स्तर बनाए रखने के लिए मंगलवार सुबह 11.00 बजे से बांध के जल द्वारों (Gates) से जल प्रवाह बढ़ाया जाएगा। जिनसे लगभग 3550 क्यूसेक (100.50 क्यूमेक) जल की निकासी की जावेगी। फलस्वरूप बावनथड़ी नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों से अपील की गई है
कि नदी के घाटों से दूरी बनाए रखें एवं आवश्यक सावधानी बरते।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें