
प्रधानमंत्री सड़क योजना के प्राक्कलन तैयार करने हुई बैठक

Reg. MSME- MH-11-0032298
जिला प्रतिनिधि- हशिना वाहने, बालाघाट
लांजी जनपद पंचायत लांजी में 10 जनवरी को जनपद पंचायत लांजी के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एवं एसडीएम लांजी के के निर्देश पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के 5वें चरण के प्राक्कलन हेतु पीएम सड़क योजना के एई अनिल गहरवाल के द्वारा जनपद पंचायत लांजी के सभागृह में बैठक आहुत की गई। जिसमें समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव,उपयंत्री, एसडीओ सहित अन्य कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थिती में आयोजित की गई।बैठक में जानकारी देते हुये श्री गहरवाल ने बताया कि लांजी क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत 100 से 250 की आबादी वाले ऐसे टोले मांजरे को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत जोड़ा जायेगा। जिसके उन्होने सभी आदिवासी बस्ती, हाईस्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र पंहुच मार्ग जिसकी दुरी 500 मीटर से अधिक हो उन्हे मुख्य सड़क से प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत जोडने के लिये सभी पंचायतो से ग्राम पंचायत के सचिवों द्वारा जल्द से जल्द ऐसे सडको के प्रस्ताव मंगवाकर प्राक्कलन तैयार कर भेजने कहा गया है। इस हेतु समय सीमा भी निर्धारित की गई है सचिवों को आगामी 12 जनवरी तक प्रस्ताव तैयार जनपद पंचायत लांजी कार्यालय में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें अपने सभी जनप्रतिधियों से सलाह विचार कर प्रस्ताव जल्द से जल्द भेजे जाये।
इनका कहना है।
बैठक में उपस्थित जनपद पंचायत लांजी के उपाध्यक्ष अजय अवसरे ने कहा कि लांजी क्षेत्र अति नक्सल प्रभावित एवं आदिवासी क्षेत्र है जिसमें शासन की मंशानुसार आदिवासी बाहुल्य बस्तियों को मुख्य मार्ग से जोडने की योजना बनाई गईहै जिसका लाभ हमारे क्षेत्र को अधिक से अधिक मिलेगा। सभी सचिवों से निवेदन किया गया है कि प्राथमिकता के आधार पर उन सभी सडको जिन टोलो की आबादी 100 से अधिक है उन्हे चिन्हित कर प्राक्कलन तैयार कर प्रस्ताव भेजन का कार्य करे। प्रधानमंत्री सड़क योजना के द्वारा यह एक नचाचार किया जा रहा है पहली बार सचिव एवं स्थानीय सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव के माध्यम से ग्राम की समस्याओं को समाधान करने हेतु मुख्य मार्ग से जोडने प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है। जिससे निश्चित ही क्षेत्र की सड़को की समस्याओ का समाधान होगा।
उक्त संबंध में एसडीएम लांजी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद लांजी कमलचंद सिंहसार ने बैठक में समस्त सचिवों एवं उपयंत्रीयों को निर्देशित किया है कि उक्त संबंध मे जल्द से जल्द प्राक्कलन तैयार किया जाये। ध्यान रखा जाये कि अतिआवश्यक जिनमे हाईस्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, आदिवासी क्षेत्र सहित आवश्यक सेवाओ वाले क्षेत्र को जोडने वाली सड़को को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हांकित कर अतिशिघ्र प्रस्ताव तैयार कार्यलय जनपद पंचायत लांजी में जमा करे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें