
देवलगांव में जल जीवन मिशन को पतीला लगा रहा ठेकेदार

Reg. MSME- MH-11-0032298
न्यूज रिपोर्टर- हशिना वाहने,बालाघाट
लांजी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जल जीवन मिशन की शुरूवात की गई थी। इस योजना की उन सभी क्षेत्र में पानी पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है जहां अभी भी लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। देश के लगभग 50 प्रतिशत ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है। जिन्हें पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता है। और उन्हें पानी प्राप्त करने के लिए दूर क्षेत्र में कई मिली पैदल चलकर जाना पड़ता है। और साथ ही विभिन्न परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा सभी ग्रामीण क्षेत्र तक घर घर पानी की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसका लक्ष्य वर्ष 2024 तक देश में प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराना है। लेकिन पीएचई विभाग एवं इससे जुड़े ठेकेदार इस योजना पर पलीता लगा रहे है। लांजी क्षेत्र की बात की जाये तो अनेको ग्राम पंचायत है जहां पर अब तक जल जीवन मिशन नल जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। कई स्थानों पर तो कार्य हैण्डओवर कर दिया गया है लेकिन घरी तक पानी नही पंहुचा बावजूद इसके इन ठेकेदारी के विरूद्ध कोई कार्यवाही शासन प्रशासन के द्वारा नहीं की जा रही है ऐसा ही एक मामला लांजी जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवलगांव में देखने को मिल रहा है जहा वर्षों से जल मिशन का कार्य प्रारंभ है ना तो कार्य पूर्ण हुआ है और ना ही अब कार्य में कोई प्रगति दिखाई दे रही है जिसके चलते ग्राम के ग्रामीणों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बतादे कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम देवलगांव में 108.52 लाख रूपए की लागत से स्वीकृत कार्य क्रमांक 128/2021-22 दिनांक 24.2.2022 को ए पी कंस्ट्रक्शन द्वारा अनुबंध कर कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें बताया जा रहा है कि ग्राम में अब तक पानी की टंकी एवं पम्प हाउस का निर्माण किया गया है लेकिन पंप हाऊस में भी दरारे आ चुकी है वहीं अब ठेकेदार के द्वारा ग्राम में पाईप लाईन बिछाई जा रही है जो कि नियमानुसार नहीं है, ठेकेदार की लगभग 1 मीटर या 3 फीट की गहराई तक खुदाई करना है उसके पश्चात पाईप लाईन बिछानी है वर्तमान में ठेकेदार के द्वारा एक से देह फीट की खुदाई कर पाईप लाईन बिछाई जा रही है जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा सरपंच श्रीमती पुष्पा कमलकिशोर ठाकरे को दी गई जिस पर सरपंच महोदया के द्वारा तत्काल की उक्त कार्य को रुकवा दिया गया है तथा नियमानुसार खुदाई कर कार्य करने को कहा गया है। इसकी शिकायत सरपंच के द्वारा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें