
वारासिवनी में बामसेफ एवं मूलनिवासी संघ की ईकाई का गठन! मूलनिवासी बहुजन समाज के लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही

बालाघाट (न्यूज रिपोर्टर- दिलीप जमरे, लांजी मोबा.9575123950
आज दिनांक 08/09/2024 दिन रविवार को जिला ईकाई बामसेफ एवं मूलनिवासी संघ के मार्गदर्शन पर तह. वारासिवनी में बामसेफ एवं मूलनिवासी संघ की ईकाई का गठन, दोपहर 2 बजे से, स्थान – राष्ट्रपिता ज्योतिबाफुले फूले सामाजिक, सांस्कृतिक भवन, वारासिवनी वार्ड नं 6 में सम्पन्न हुआ। गठन के पुर्व महापुरुषों के विचारधारा एवं संगठन के उद्देश्य व विचारधारा पर मूनि प्रो. एस. डी. तिरपुड़े एवं बी.एल.पंचे जी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने मार्गदर्शन किये। बैठक में जिला संगठन बामसेफ एवं मूलनिवासी संघ के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे। साथ ही तह. वारासिवनी के अंतर्गत मूलनिवासी बहुजन समाज के लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही। सर्वसम्मति से बामसेफ ईकाई के तहसील प्रभारी – मूनि. एम. के. डोंगरे , मूलनिवासी संघ के ब्लाक अध्यक्ष- मूनि. अशोक मरार, एवं पावर विंग के तहसील प्रभारी- मूनि. रूपेश नागोते को मनोनीत किया गया।
तत् पश्चात मूलनिवासी संघ के तहसील अध्यक्ष, मूनि. अशोक मरार द्वारा अपनी कार्यकारिणी का सम्पूर्ण किया गया
(यूट्यूब पर सर्च करें (ग्रामीण क्षमता न्यूज) अवश्य देखें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें