वैनगंगा नदी पर 395 करोड़ के मंजूर डांगोरली बैराज के निर्माण को लेकर विधायक विनोद अग्रवाल ने दिखाई गति! डांगोरली बैराज का निर्माण कार्य जल्द गति से शुरू करने नागपुर में जलसंपदा विभाग अधिकारियों के साथ बैठक, आवश्यक प्रस्ताव जल्द शासन को भेजने के दिए निर्देश।
Reg. MSME- MH-11-0032298
गोंदिया प्रतिनिधि (18दिसंबर)
———-
गोंदिया:- मध्यप्रदेश की सीमा से सटकर बहने वाली वैनगंगा नदी पर महाराष्ट्र की गोद के अंतिम छोर के गोंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम डांगोरली में कृषि क्षेत्र के सिंचन हेतु रीढ़ की हड्डी और पीने के पानी के लिए वरदान साबित होने वाले 395 करोड़ की लागत के मंजूर डांगोरली बैराज के निर्माण को लेकर फिर विधायक विनोद अग्रवाल तत्परता से जुटे दिखाई दे रहे है।
विधायक विनोद अग्रवाल ने इस महत्वकांक्षी डांगोरली बैराज के कार्य को गति देने हाल ही में नागपुर स्थित विदर्भ पाटबंधारे विकास महामंडल के जलसंपदा विभाग कार्यालय को भेंट देकर अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक के दौरान विभाग के कार्यकारी संचालक राजेशजी सोनटक्के, मुख्य अभियंता (गोसीखुर्द प्रकल्प), प्रकाश पवार, अधीक्षक अभियंता आर. जी. पराते (भंडारा सिंचन मंडल), अधीक्षक अभियंता श्री फरकडे (पाटबंधारे प्रकल्प अन्वेषण मंडल), ईई वराडे, ईई बाघ इटियाडोह श्री कुरेकर, ईई ए.आय. पाटिल(मध्यम प्रकल्प), ईई सोनाली सोनुले (जीआरडी), डीई डोंगरे (बाघ) आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में डांगोरली बैराज के निर्माण को जल्द गति देने, आनेवाली बाधाओं को दूर करने एवं आवश्यक प्रस्ताव शासन को जल्द भेजने के निर्देश दिए।
गौरतलब हो कि डांगोरली बैराज के निर्माण को लेकर अनेक वर्षों से आवाज उठ रही थी, पर इसका निर्माण एक स्वप्न भर था। परंतु क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल ने वर्ष 2019 में विधायक बनते ही इस बैराज के निर्माण हेतु कटिबद्धता से संकल्पित होकर सरकार का ध्यानाकर्षण करते रहे। उन्होंने क्षेत्र के किसानों और नागरिकों से वादा किया था कि वो इस महत्वाकांक्षी बैराज का निर्माण कराकर किसान भाइयों को एवं गोंदिया शहर की जनता को 24 घँटे जलापूर्ति कराने का प्रयास करेंगे। 2024 के चुनाव पूर्व राज्य की महायुति सरकार ने गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा बार-बार किसान हित में उठाये गए डांगोरली बैराज के इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए आखिरकार 395 करोड़ की इस महत्वकांक्षी डांगोरली बैराज परियोजना को प्रशासकीय मंजूरी प्रदान कर गोंदिया को बड़ी सौगात दी थीं।
विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, ये मेरा सपना था कि वैनगंगा नदी के डांगोरली घाट पर बैराज बनें। नदी में जलस्तर होने के बावजूद इस पानी का लाभ आसपास के गावों को एव गोंदिया शहर को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही हो पाता था। पर अब इस बैराज के निर्माण से तहसील के 5861 हेक्टर क्षेत्र सिंचन से लाभान्वित होगा।
विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, बैराज के निर्माण को लेकर अनेक अड़चने, बाधाएं आयी, जिसे निरंतर भिड़कर दूर करने का प्रयास किया। हमनें अगस्त 2022 में एमडब्ल्यूआरआरए की मंजूरी लाने में सफलता प्राप्त की। वर्ष 2023 में भारी उठापटक कर एसएलटीसी से मंजूरी लायी। विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, इस प्रकल्प के निर्माण से तहसील के टेढ़वा, शिवनी, डांगोरली, देवरी, नवेगांव उपसा सिंचन योजना सहित अनेक गाँव सिंचन से लाभान्वित होंगे वही गोंदिया शहर सहित अनेक गाँव को 24 घँटे जलापूर्ति होगी।