लांजी जिले के बहुचर्चित दोगुनी रकम मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को लांजी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
Reg. MSME- MH-11-0032298
न्यूज रिपोर्टर- दिलीप जमरे, लांजी
बालाघाट:-लंबे समय से फरार चल रहे दोगुनी रकम मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा,
लांजी जिले के बहुचर्चित दोगुनी रकम मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को लांजी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है मामले के संबंध में लांजी थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपितों
की गिरफ्तारी के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है इसी क्रम में थाना लांजी पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर के.एल बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लांजी अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में दोगुनी रकम के आरोपित विजय पिता डिलेश्वर कालबेले 36 वर्ष निवासी खर्रेगांव लांजी व सोमेंद्र पिता अशोक भटेरे उम्र 29 वर्ष दोनों खर्रेगांव थाना लांजी को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में कम समय में दोगुनी रकम का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में लांजी थाना में 2 फरवरी 2023 को दोनों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबंध्द किया गया था इसके बाद से यह दोनों आरोपित फरार चल रहे हैं जिन्हें पड़कर उनसे पूछताछ किए जाने के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। आरोपितों को पकड़ने की इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक संजय सिंह किरार, आरक्षक नरेंद्र सोनवे, दिलीप यादव, विजय सिसोदिया, आशुतोष सिंह, भूपेंद्र नागवंशी, महिला आरक्षक गोमती टेकाम सहित अन्य मौजूद रहे।