सरकार द्वारा किये गए वादों को याद दिलाने किसानों के साथ पहुचेंगे जनप्रतिनिधियों के निवास पर! नाराजगी जताने करेंगे अनोखा प्रदर्शन-देवेंद्र सिंह पिछोडे, बालाघाट
Reg. MSME- MH-11-0032298
बालाघाट प्रतिनिधि, 11/12/2024
ग्रामीण क्षमता न्यूज से मुलाकात पर श्री देवेंद्र सिंह पिछोडे ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर किसानों के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर सरकार को उनके वादें याद दिलाने का निश्चय किया है। कल से सभी जनप्रतिनिधियों के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे! आगे उन्होंने बताया कि सभी किसान साथी अपने द्वारा बनाये गये बालाघाट जिले के सभी जन जनप्रतिनिधि के निवाश स्थान मे जाकर ज्ञापन सौपेंगे।
पहला चरण होगा इन मंत्रियों से मिलने का,
विधायक मधु भागत जी के निवास पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा मध्य प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के नाम।
दूसरा किसानों का प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री नानो कावरे जी पुर्व विधायक एवं पुर्व मंत्री जी के निवाश पर धरना प्रदर्शन कर भारत सरकार के नाम से ज्ञापन सोपेगे।
इसके पश्चात सांसद महोदय श्रीमति भारती पारधी जी के निवास स्थान पर धरना प्रदर्शन कर भारत सरकार के नाम से ज्ञापन सोपा जायेगा।
इनसे हमारी मुख्य मांगे होगी:-
1) किसानो से सन 2022,23 मे किसानो किये गये वादे वादे 3100/_ इकतीस सौ रुपये में से बचत रासी 917/_ नौ सौ सत्रह रुपये तत्काल दें!
2) वर्तमान में किसानो की धान का मूल्य 3100/_**इकतीस सौ रुपये प्रती कुन्टल के हिसाब से दे!
3) आने वाले समय में गेहूं का मूल्य 2700/_सतावीस सौ रुपये प्रती कुन्टल के हिसाब से दे! पिछ्ली बचत रासी भी बोनस के रूप भुक्तान करे!
4) मध्यप्रदेश के सभी किसानो का पिछला सभी प्रकार का कर्ज माफ करे!
जो आप दोनो सरकार के दीये गये लालिपाप झूठे आस्वासनो की वजहों से किसान कर्ज दार बना है!
किसानो का कर्जा माफ इस लिये करना पड़ेगा आप सरकार ने बड़े बड़े बिजनेस मेन उधोगपतियो के मालिको का कर्ज माफ किया है तो किसानों का कर्जा भी माफ किया जाए!
प्रती लिपि:-
1,मानीय मुख्यमंत्री जी मोहन यादव जी मध्यप्रदेश सरकार भोपाल
2,मानीय शिवराज सिह चौहान जी कृषि मंत्री भारत सरकार
3, मानीय प्रधान-मंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार
के नाम ज्ञापन इन चुने हुए प्रतिनिधि यो के माध्यम से सौंपा जाना है आप सभी किसान साथियो से निवेदन है की कल दिनांक 12/12/2024 से उपरोक्त विधायकों से मुलाकात के समय पर उपस्थित हो कर अपनी एकता का परिचय देंगे।
इतने पर भी सरकार नही मानती है तो मुख्यालय बालाघाट कलेक्टर कार्यालय के सामने आपका किसान साथी देवेन्द्र सिंह पिछोड़े ग्राम पाथरी तहसील किरनापूर ने भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा किया है।
आगे उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं साथी बोल रहे है कि आने वाली 16 तारिख को विधान सभा भवन का घेराव करने वाले है, भाई सदन के अन्दर मुख्यमंत्री पर दबाव बनाये अंतरिम बजट पर चर्चा करने मुख्यमंत्री जी को बाध्य करे, विधान सभा परिसर का घेराव करने के लिये हम किसान लोग है ना!