
बारिश से आशियाना ही उजड गया, बारिश से हुई तबाही इस गरीब के लिए कोई आयेगा आगे! पंचायत कटंगी कला, गोंदिया

गोंदिया:- (न्यूज रिपोर्टर- मुरलीधर सोनवाने, कटंगी कला)
आशियाना ही उजड गया बारिश से हुई तबाही कटंगी कला ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले गोंडी टोला वार्ड नं 3 मे फकिर मोहल्ला मे लव कुश कादरी इनका मकान बारिश से धराशाई हो गया जिसमें परीवार के लोग बाल बाल बचे इन परीवार को सरकारी आवास योजना का घर भी नहीं मिला। जो कि BJP सरकार ने वादा किया था कि हर गरीब परिवार को आवास योजना का लाभ मिलेगा लेकिन BJP सरकार का वादा अब खान गया! अब यह परिवार कहा रहेगा आज इन परिवार के पास जो भी
सामान था वह तो पुरा मकान के नीचे दब गया चलाने को साईकिल भी नही है वह भी दब गई अब देखना यह होगा कि यह खबर प्रकाशित होने पर इस परिवार को क्या सहायता मिलती है और क्षेत्र के नेता और सरकारी अधिकारी क्या शासन से मदद दिलाने मे सक्षम होते है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










