
कामठा में मनाया गया पोला पर्व! सरपंच के साथ सभी ग्रामवासियों की शानदार उपस्थिति।

Reg. MSME- MH-11-0032298
गोंदिया (ग्रमीण क्षमता न्यूज):- आज ग्राम कामठा में शानदार पोला पर्व मनाया गया जिसमें ग्राम के किसानों ने अपने किसानी में काम आने वाले मददगार बैल जोड़ी को सजाया और उनका पूजन किया।
नंदी बैल जोड़ी किसानों के लिए वरदान साबित हुई है, लेकिन आजकल लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के चलते किसान लोगों ने पॉवर ट्रिलर और ट्रेक्टर का सहारा लिया है जिससे सभी कार्य जल्दी निपट जाते है।
कामठा के उपस्थितलोगों ने अपने यह विचार रखें कि कुछ दिनों बाद बैल जोड़ी के जगह पोले के दिन तोरण के निचे ट्रेक्टर दिखेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें