
ग्राम पंचायत कोचेवाही में महिला मजदूर को नहीं मिल रहा मजदूरी का भुगतान

Reg. MSME- MH-11-0032298
बालाघाट:- (न्यूज रिपोर्टर- दिलीप जामरे)
लांजी- कोचेवाही निवासी रुखमणी घोरमारे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विगत छः महापूर्व उक्त ग्राम में नाली निर्माण कार्य चल रहा था जो शासन की योजना के मनरेगा के अंतर्गत निर्माणधीन थी उस निर्माण कार्य में मेरे द्वारा 55 दिन कार्य करके मजदूरी की गई थी लेकिन आज तक उक्त मजदूरी का भुगतान मुझे प्राप्त नहीं हुआ है जबकि मेरे द्वारा अनेको बार सरपंच कोचेवाही एवं रोजगार सहायक से अनेकों बार गुहार लगाई जा चुकी है इसके बावजूद भी मुझे भुगतान नहीं किया जा रहा है जबकि मैं मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हूं मैं एक अत्यंत गरीब परिवार से संबंध रखती हूं मेरी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है जिसके चलते इस महंगाई में मुझे परिवार का भरण पोषण करने हेतु काफी संघर्ष करना पड़ता है ऐसी स्थिति में मेरे द्वारा किए गए कार्य का पंचायत द्वारा भुगतान नहीं किया जाना मेरे साथ कुठाराघात किया जा रहा है कहीं ना कहीं उक्त पंचायत
की लापरवाही के चलते मेरे मजदूरी भुगतान को रोक दिया गया है जिसके ऐवज में मुझे भारी आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी शिकायत उक्त महिला द्वारा जनपद पंचायत लांजी के सीईओ को भी दी गई है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है उक्त महिला द्वारा मांग की जा रही है कि मुझे उक्त कार्य की राशि भुगतान करके मेरे साथ न्याय किया जाए ताकि मैं आर्थिक तंगी से निजात पा सकूं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें