
मां पांडरी पाठ देवी धाम में नवमी पर्व के साथ ज्योति कलश 2411 खराडी जलाशय में विसर्जित।

Reg. MSME- MH-11-0032298
बालाघाट:- (न्यूज रिपोर्टर- दिलिप जमरे)
लांजी:- के ग्राम वारी खराडी में प्रसिद्ध मंदिर में 3 अक्टूबर से कुंवर नवरात्रि पर्व प्रारंभ किया गया जो मंदिर पहाड़ी पर स्थित है 3 अक्टूबर से भागवत कथा जस देवी जागरण झांकियां अनेक कार्यक्रम का आयोजन जन कल्याण समिति ग्राम वारी के द्वारा किया गया जहां मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र से अनेक भक्तगण हजारों की संख्या में प्रतिदिन दर्शन करने पहुंचे तथा नवमी के दिन प्रात हवन पूजन तथा शाम 6:00 बजे ज्योति कलश खराड़ी जलाशय में विसर्जन किया गया तथा महाप्रशादी हलवा पूरी वितरण किया गया तथा दिनांक 12 अक्टूबर सुबह जवारा विसर्जित कर भंडारा का आयोजन किया गया है
जिसमें सभी भक्तगण एवं ग्राम वासी शामिल होंगे इस नवरात्रि पर्व को सुचारू रूप से चलाने प्रमुख रेखलाल कावरे डॉक्टर सुधीर दसरिया श्री चंद कावरे सत्या पांचे कालूराम पांचे श्री शिवप्रसाद मात्रे रामदास खरे कालूराम पांचे ग्राम वासी प्रशासनिक अधिकारी
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लांजी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी लांजी थाना प्रभारी बहेला तहसीलदार लांजी का सराहनीय योगदान रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें