
सत्यशोधक समाज के 151 वें स्थापना दिवस का आयोजन 24 सितंबर को

न्यूज रिपोर्टर- दिलीप जामरे, लांजी
बालाघाट (म.प्र.):– सत्यशोधक समाज, जिसकी स्थापना राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले द्वारा 24 सितंबर 1873 को की गई थी, इस वर्ष 151वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर महार-माली समाज एवं फुले विचार प्रकाश मंडल लोंजी के संयुक्त तत्वावधान में विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम 24 सितंबर 2024, मंगलवार को दोपहर 12 बजे से बालाघाट जिले के लोंजी स्थित “राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले मंगल भवन” में संपन्न होगा। आयोजन का उद्देश्य फुले जी के सामाजिक क्रांति और सुधार कार्यों को स्मरण कर, उनके विचारों का प्रचार-प्रसार करना है।
सत्यशोधक समाज की स्थापना फुले जी ने समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव, अंधविश्वास और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने और समाज के दबे-कुचले वर्गों को समानता दिलाने के लिए की थी। इस कार्यक्रम में समाज सुधारकों के योगदान को भी उजागर किया जाएगा।
समाज के इस आयोजन में कन्या शिक्षा और फुले कन्या छात्रावास के लिए दान देने की अपील की गई है, ताकि वंचित वर्गों की बच्चियों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें