
मातामाय देवस्थान कटंगी प्रकल्प मे नवरात्री निमित्त विविध कार्यक्रमो का आयोजन। इच्छुक भक्तोके मनोकामना पूर्तता हेतू ज्योत स्थापना बुकिंग सुरू।

गोरेगाव- न्यूज रिपोर्टर सतीश वाघ
गोंदिया जिल्हे मे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल एवं डॅम जंगल देवस्थान के नाम से प्रशिद्ध मातामाय देवस्थान कटंगी प्रकल्प रजिस्ट्रेशन नंबर १६८/ नं.महा. सार्वजनिक मंदिर मे प्रति वर्ष नुसार नुसार इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि उत्सव एवं नवरात्रि ज्योत कलश यह नवरात्री पर्व के अवसर पर ३ अक्तूबर से १२ अक्तूबर तक विभिन्न सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के श्रुंखला ३ अक्तूबर गुरुवार को श्याम ७ बजे से घटस्थापना पूजा अर्चना एवं ४ अक्तूबर की रात दैनिक पूजा आरती के बाद मातामाय देवस्थान महिला समिती द्वारा रास गरबा कार्यक्रम किया जायेगा। १० अक्तूबर के श्याम ७ बजे भव्य भजन स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया है। एवं ११ अक्तूबर की दोपहर ३ बजे से अष्टमी हवन एवं श्याम को हार थाली सजावट, दांडिया स्पर्धा व १२ अक्तूबर को महाप्रसाद का वितरण एवं ज्योत विसर्जन किया जाएगा।
इच्छुक भक्त जनोने मनोकामना पुर्ती हेतू ज्योत कलश स्थापना के हेतू बुकिंग सुरू है। विभीन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमो के भव्य रास गरबा कार्यक्रम एवं भजन स्पर्धा एवं मातामाय देवस्थान द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रमों का लाभ एवं माता का आशीर्वाद लेने का आग्रह मातामाय देवस्थान के अध्यक्ष रेखलाल टेंभरे एवं समिती की और से किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें