
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के पावन अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा” के संदेश के साथ बालाघाट पुलिस द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया ।

बालाघाट से भीमराव डोंगरे कि रिपोर्ट
पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय कुमार सिंह , पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मुकेश श्रीवास्तव , पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेन्द्र सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डावर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर श्री के एल बंजारे तथा समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने अपने कार्यस्थल मे स्वच्छता अभियान चलाकर की साफ सफाई ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर आज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय , पुलिस लाइन ,पुलिस कंट्रोल रूम , नक्सल सेल, एसडीओपी कार्यालय तथा थाना चौकियों के कार्यालय परिसर में एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने साफ सफाई की । इस अभियान का उद्देश्य गांधी जी के सिद्धांतों को
आत्मसात करते हुए एक स्वच्छ वातावरण मे कार्य करना तथा स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस अवसर पर कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने और इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की शपथ ली ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें