
आज पोला पर्व:- सनातन धर्म की प्रमुख निशानी है हिंदू धर्म में बैलों को नंदी देव के रूप में भी पूजा जाता है तथा गौ माता को भी पूजा जाता है!

Reg. MSME- MH-11-0032298
बालाघाट (न्यूज रिपोर्टर- दिलीप जमरे, लांजी):- नगर में पोला पर्व मनाने हेतु संपूर्ण तैयारियां जोरों पर
लांजी एक जानकारी के अनुसार लांजी नगर में पोला पर्व की तैयारीयां अपने अंतिम दौर पर है जिसे हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए विभिन्न योजनाओं की रूपरेखा तैयार कर ली गई है जिसमें बताया गया कि नगर के गुजरी चौक में शाम 4:00 बजे महावीर मंदिर के चौराहा में पोला पर्व मनाना सुनिश्चित किया गया है के अंतर्गत पर परिषद के द्वारा बताया गया कि बैल जोड़ी साज सजा हेतु प्रथम पुरस्कार ₹3100 एवं द्वितीय पुरस्कार एवं तृतीय पुरस्कार ₹1100 मां सिंहवाहिनी दुर्गा समिति द्वारा पारितोषित वितरण किया जाएगा जिसके चलते नगर में विभिन्न कलाकृतियों के माध्यम से बैलों को सजाया जा रहा है तथा लोगों में भारी उत्साह एवं उमंग देखी जा रही है इस पर्व को धार्मिकता एवं पूर्ण आस्था के साथ मनाने हेतु सभी वर्ग संकल्पित है तथा लांजी नगर में एक से बढ़कर एक बैलों को सुसज्जित करने का कार्य जोरों पर चल रहा है वहीं दूसरी ओर नगर के महावीर चौक में बैलों की नगर परिषद के द्वारा आरती लाकर विधिवत पूजा रचना की जाती है तत्पश्चात सभी बैलों को घर-घर ले जाकर पूजन करवाया जाता है जो एक सनातन धर्म का प्रमुख निशानी है हिंदू धर्म में बैलों को नंदी देव के रूप में भी पूजा जाता है तथा गौ माता को भी पूजा जाता है हिंदू धर्म में बैल एवं गाय का महत्वपूर्ण स्थान है तथा हिंदू धर्म में इन्हें आस्था से पूजा जाता है
बहरहाल लांजी क्षेत्र में पोला पर्व मनाने की तैयारियां जोरों पर है जिससे किसानो में हर्ष की लहर जाग गई है।
ग्रामीण क्षमता न्यूज के सभी संवाददाताओं के ओर से पोला पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें