ग्राम घोटी आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1,2, 3 में मनाया गया पोषण महा दिवस एवं स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम
Reg. MSME- MH-11-0032298
न्यूज रिपोर्टर- आशीष नेवारे
बालाघाट/ लालबर्रा मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत घोटी में शासन के मनसा अनुरूप से 1 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रतिदिन पोषण महा है स्थिति पर दायित्व मनाया गया इस कार्यक्रम में आज दिनांक 23 सितंबर दिन सोमवार को अधिकारी रेणु शिवहरे जी के निर्देशानुसार एवं पर्यवेक्षक कामना वर्मा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम मनाया गया जिसमें आज रैली निकालकर स्वच्छता सेवा का संदेश दिया एवं महिलाओं उपस्थित बिगड़ मैनेजन पंच सरपंच आदि के सहयोग से कार्यक्रम को मनाया गया पोषण संबंधी जानकारी एवं साफ सफाई पर स्वीकृत चर्चा की गई एवं कार्यकर्ता के माध्यम से पोषण एवं पढ़ाई की आदि विषय पर चर्चा एवं समाचार दी गई योग्यता की आवश्यकता की चर्चा की गई कार्यक्रम को सफल बनाने में सबका सहयोग प्रदान किया गया अतिथिगण का इस कार्यक्रम में सरपंच तीरथ बिसेन, उप सरपंच आरती बोमचरे ,पंच सीताराम गजबे, लीला बाई मानकर, साधना सहारे ,जमुना गोली जी एवं समस्त पंच गण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 1 2 3 ऊषा ,लक्ष्मी राहंगडाले, शगुन चौधरी, कविता चौधरी ,सविता नर्मदा लांजेवर, सोनम मारवाड़ी, मनीषा सहारे , कीमोन अंगूरी, ललिता तीतरमार ,भारती तीतरमार, इंदिरा कड़े उपस्थित रहे।