
खैरलांजी के शंकर पिपरिया में रेत का अवैध भंडारण जप्त! पूर्व सांसद कंकर मुंजारे खैरलांजी जनपद अध्यक्ष आशु गुनाराम बघेले और राजा लिल्हारे की शिकायत पर हुई कार्रवाई.

बालाघाट:- (न्यूज रिपोर्टर- आशीष नेवारे)
खैरलांजी के शंकर पिपरिया में रेत का अवैध भंडारण जप्त! पूर्व सांसद कंकर मुंजारे खैरलांजी जनपद अध्यक्ष आशु गुनाराम बघेले और राजा लिल्हारे की शिकायत पर हुई कार्रवाई..
खनिज विभाग ने जप्त किया रेत का अवैध डंप और पोकलेन मशीन
500 डंपर से ज्यादा की रेत हुई जप्त 50 लाख से ज्यादा की रेत का अनुमान लगाया गया।
सूचना देने के बाद भी विलंभ से पहुंची खनिज विभाग की टीम रेत के अवैध डंप से आधा किलोमीटर पीछे छुप कर रखी गई थी पोकलेन मशीन झाड़ियां में प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है रेत का अवैध कारोबार प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं अवैध उत्खनन भी उसे नदी के घाट में हो रहा है जो ना सेक्शन हुआ है ना नीलाम हुआ है।
नदी से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर मोवाढ रोड में किया गया था रेट का अवैध भंडारण
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे राजा लिल्लारे जनपद अध्यक्ष आशु गुनाराम बघेले और खैरलांजी जनपद सदस्य के अवैध भंडारण के पहुंचने पर ट्रैक्टर मालिक को और शंकर घाट के सरपंच के साथ बनी थी वाद विवाद की स्थिति जिसको पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने समझाइए देकर शांत करवाया..
प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरला जी क्षेत्र के शंकर पिपरिया रेड घाट जो की नीलाम हुआ है ना ही रेत के उत्खनन के लिए सेक्शन है उस रेत घाट से रेत माफियाओं द्वारा लगभग 500 डंपर रेत का अवेध उत्खनन किया गया और उसका भंडारण नदी से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर किया गया इसी से समझ में आता है की रेत माफियाओं के हौसले कितने बुलंद है जो कि प्रशासन के नाक के नीचे दिन-रात रेत की चोरी किए जा रहे हैं बड़ा सवाल यहां उठता है कि इतना इतना सब कुछ अवैध तरीके से होने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा इन पर कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं की जाती क्या शासन प्रशासन भी इसमें लिप्त है पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने प्रशासन का लिप्त होने का लगाया आरोप।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें