स्वच्छता ही सेवा मिशन के तहत निकाली गई जागरुकता रैली सीआरपीएफ जवानों ने जगह-जगह की साफ सफाई
Reg. MSME- MH-11-0032298
बालाघाट (न्यूज रिपोर्टर- भीमराव डोंगरे)
किरनापुर।स्वच्छता ही सेवा मिशन -2024 कार्यक्रम के अन्तगर्त श्री कपिंग गिल, कमाण्डेंट के नेतृत्व में 7 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, किरनापुर द्वारा दिनांक 14 सितम्बर 2024 को किरनाई माता मन्दिर से बस स्टैन्ड किरनापुर तक स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता रैली निकाली गई। इस अवसर पर किरनापुर गाॅव के उप सरपंच श्रीमती रोशनी उपाध्याय एवं ग्रामवासी तथा सरस्वती शिशु मन्दिर हाई स्कुल किरनापुर के प्रधानाचार्य श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेंय एवं छात्र व छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली का उद्देष्य स्वच्छता के प्रति आम नागरिकों मे जागरूकता पैदा करना था। इस मिशन के अंतर्गत 7 (सेवन)बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा गाॅववासियों के बीच साफ सफाई का सामान एवं अंत में स्कूल के छात्र-छात्राओं कों मिष्ठान वितरण किया गया।
स्वच्छता अभियान रैली के माध्यम से गाॅववासियों को अपने घरों एवं आस-पास के स्थानों की साफ-सफाई रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अभियान के दौरान बटालियन के श्री रविन्द्र सिंह, उप कमाण्डेंट, निरीक्षक आर.एल.मीणा,ं निरीक्षक विजय चौहान एवं बटालियन के जवान मौजूद थे।